PATNA : आज बिहार सरकार ने 2012 बैच के दस भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों को प्रमोशन दिया है। इन अधिकारियों को चयन ग्रेड (विशेष सचिव स्तर वेतन स्तर-13-रु.1,23,100 -2,15,900/-) में दिनांक 01.01.2025 या उसके बाद की पदग्रहण की तिथि से प्रोन्नति दी गयी है।
इन अधिकारियों में कौशल कुमार, इनायत खान, कुन्दन कुमार, संजीव कुमार, सुनील कुमार यादव, अरविन्द कुमार वर्मा, अरुण कुमार सिंह (2012) जिनका वर्तमान पदस्थापन / प्रभार समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, सुपौल, निबंधक, सहयोग समितियां, बिहार, पटना, समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, पूर्णिया, अपर सचिव, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार, पटना, अपर सचिव, श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना, समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, मधुबनी, अपर सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना शामिल हैं।
वहीँ विभूति रंजन चौधरी, निदेशक, उपभोक्ता संरक्षण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना। श्रीकान्त शास्त्री (2012) और अनिल कुमार झा जो समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद और ईखायुक्त, गन्ना उद्योग विभाग, बिहार, पटना को प्रमोशन दिया गया है।