New Year 2025: हैप्पी न्यू ईयर ! नए साल के जश्न में डूबा बिहार, नवादा के लोगों ने ऐसे किया '2025' का स्वागत

New Year 2025: आज से नए साल की शुरुआत हो गई है। आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामाएं। प्रदेश भर में आज नए साल का जश्न देखने को मिल रहा है।

नया साल
Nawada people welcomed 2025- फोटो : social media

NAWADA: वर्ष 2025 की शुरुआत बुधवार को उत्साहपूर्वक हुई। लोगों ने नए साल के पहले दिन का जश्न धूमधाम से मनाया। आधी रात से ही एक-दूसरे को शुभकामना संदेश देने का सिलसिला शुरू हो गया। नवादा में एमजे डांस अकादमी की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें असम से पॉप सिंगर को आमंत्रित किया गया था।

कार्यक्रम के दौरान डांस परफॉर्मेंस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, लोगों में जबरदस्त जोश देखने को मिला। एक से बढ़कर एक गानों पर सभी झूम उठे। यह भव्य आयोजन निवास सिनेमा हॉल में हुआ। कार्यक्रम के संचालक अभिनय सिन्हा ने बताया कि इस बार नवादा में सबसे बड़े स्तर पर आयोजन किया गया है, जो नवादा वासियों के सहयोग से संभव हो पाया। 


Nsmch
NIHER

पॉप सिंगर के डीजे सॉन्ग पर दर्शकों ने दिल खोलकर डांस किया और आनंद लिया। नए साल का जश्न खासतौर पर युवाओं में जोश भरने वाला रहा। डीजे की धुनों पर युवा जमकर थिरके और नए साल का स्वागत पूरे जोश और मस्ती के साथ किया। प्रदेश के अन्य जिलों में भी नववर्ष की धूम देखने को मिली। 

नवादा से अमन की रिपोर्ट