बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: बिहार में जहरीली शराब के बाद जहरीली कोल्ड ड्रिंक, माजा पीने से 7 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप

Bihar News: पटना में कोल्ड ड्रिंक पीने से एक ही परिवार के सात बच्चों की तबीयत खराब हो गई है। जिसके बाद मौके हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी बीमार बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

patna news
poisonous cold drink- फोटो : Reporter

Patna: राजधानी पटना के फतुहा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक ही परिवार के सात बच्चे कोल्ड ड्रिंक (माजा) पीने से बीमार हो गए। जिसके बाद सभी को आनन फानन में फतुहा सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए सभी बच्चों को बेहतर इलाज के लिए पटना के एनएमसीएच रेफर कर दिया गया। सभी बच्चे फतुहा थाना क्षेत्र के दरियापुर स्थित गैस गोडाउन के समीप रहने वाले हीरा लाल यादव के बताए जा रहे हैं।

बीमार बच्चों में प्रज्ञा कुमारी 5, सोनम कुमारी 6, सुरुचि कुमारी 7, राधा कुमारी 8, खेसारी कुमार 9,अरमान कुमार 10,रानी कुमारी 13 है। सभी बच्चे एक ही परिवार के बच्चे है। जानकारी के मुताबिक दरियापुर निवासी हीरा लाल यादव के कुल ग्यारह बच्चे एवं बच्चियां हैं। जिसमे दो बच्चे एवं नौ बच्चियां है। उसी बच्चे में से 10 वर्षीय अरमान को सड़क किनारे कोकाकोला कंपनी का माजा का आधा लीटर सिल बोतल मिला।


जिसे सड़क किनारे से उठा कर घर के आया और सभी एक दूसरे में बांट कर पी लिया। जिसके बाद सभी को चक्कर एवं उल्टियां होने लगी। जिसके बाद सभी को आनन फानन में हॉस्पिटल लाया गया। जिसके बाद स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना के एनएमसीएच रेफर कर कर दिया गया। 

इस घटना को लेकर 13 वर्षीय रानी कुमारी ने बताया कि हमारा भाई अरमान सड़क किनारे से एक कोल्ड ड्रिंक लाया। जिसे सभी ने मिल बांट कर पी लिया जिसके बाद सभी बीमार पर गए यह देख कर जब मैंने भी उस माजा को चखा तो पाया कि वह माजा एक दम दबाई कि तरह लग रहा था और उसमें कुछ मिलावट जैसा लग रहा था। इस घटना के बाद सभी बच्चों का इलाज एनएमसीएच में चल रहा है।

पटना से रजनीश की रिपोर्ट 

Editor's Picks