बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News - छठ को लेकर सातवें आसमान पर चढ़ा हवाई जहाज का किराया, एयरलाइंस कंपनियों ने किराए में की 25-60 फीसदी तक बढ़ोतरी

Bihar News - छठ को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियां भी अपने किरायों में बेतहाशा वृद्दि की है। एयरलाइंस कंपनी के किरायों की बात करे तो दूसरे राज्यों से पटना आने वाली फ्लाइट का किराया 25% से 60% तक बढ़ गया है। दिल्ली से पटना तक का किराया 23 हजार और लखनऊ से

हवाई चप्पल वाले के पहुंच से दूर हवाई जहाज
हवाई चप्पल वाले के पहुंच से दूर हवाई जहाज - फोटो : social media

Bihar News - लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरूआत दो दिन के बाद 5 नवंबर को नहाय खाय से शूरू होगी। छठ के लिए बिहार से बाहर रहने वाले प्रवासी मजदूर, छात्र या फिर बड़े कॉर्पोरेट घराने में काम करने वाले कामकाजी लोग सभी अपने घर आने को आतुर रहते है। छठ पर्व को देखते हुए सरकार जहां एक ओर 7000 से ज्यादा ट्रेन चलाने का दावा करती है। 

वहीं दूसरी ओर दूसरे ओर बिहार आने वाली लगभग सभी ट्रेनों की आरक्षित टिकटों की रिर्जवेशन पूरी हो चुकी है। इसके अलावे कई ट्रेनों की वेटिंग सैकड़ों में है। ट्रेन में टिकट फुल होने के कारण कई लोग इस प्रयास में है कि फ्लाइट से घर जाया जाए। लेकिन छठ को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियां भी अपने किरायों में बेतहाशा वृद्दि की है। एयरलाइंस कंपनी के किरायों की बात करे तो दूसरे राज्यों से पटना आने वाली फ्लाइट का किराया 25% से 60% तक बढ़ गया है। दिल्ली से पटना तक का किराया 23 हजार और लखनऊ से पटना का किराया 25 हजार के करीब पहुंच गया है।

 फ्लाइट का किराया देखकर कई लोगों ने कहा कि ये एयरलाइंस कंपनी अपना किराया बढ़ा कर भारत के प्रधानमंत्री द्वारा किया गया वादा को कभी पूरा नहीं होनें देगे। लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि हवाई चप्पल वाले भी हवाई जहाज में चढ़ेंगे। लेकिन वर्तमान में जो किराया एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा लिया जा रहा है। इतने किराया में तो सूट -बूट वालें भी  हवाई जहाज में नहीं चढ़ सकते है।

पटना से रितिक की रिपोर्ट

Editor's Picks