बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News - बिहार की फुटबॉल टीम ने सेमीफाइनल में झारखंड को 4-2 से हराया,खेलो इंडिया में फहराया झंडा...

Bihar News - 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स अंडर 17 फुटबॉल चैम्पियनशिप 2024 में बिहार की टीम ने रजत पदक जीत लिया है। सेमी फाइनल में बिहार की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए टाई ब्रेकर में 4-2 से झारखंड को शिकस्त दी थी ।

खेलो इंडिया में फहराया झंडा...
खेलो इंडिया में फहराया झंडा...- फोटो : Social Media

Bihar News -  जम्मू कश्मीर में 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित '68वीं नेशनल स्कूल गेम्स अंडर 17 फुटबॉल चैम्पियनशिप 2024 ' में बिहार की टीम ने रजत पदक जीत लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि फाइनल में मेघालय 1-0 से बिहार से जीत गया और बिहार दूसरे स्थान पर रहा।  

झारखंड को 4-2 से हराया 

 सेमी फाइनल में बिहार की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए टाई ब्रेकर में 4-2 से झारखंड को शिकस्त दी थी । जिसके बाद बिहार की टीम फाइनल में पहुंची थी । इस प्रतियोगिता में एकलव्य स्कूल सासाराम के गोविंद शर्मा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। बिहार की टीम खेलो इंडिया के लिए भी क्वालीफाई कर गई है। 

Editor's Picks