शिक्षकों पर शिकंजा कसने में जुटा शिक्षा विभाग,अब 1 दिसबंर से करना होगा ये काम ,नहीं तो होगा कड़ा एक्शन

बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों पर शिकंजा कसने की तैयारी शिक्षा विभाग ने कर ली है। बच्चों के बेहतर पढ़ाई और शिक्षकों के नियमित उपस्थिति के लिए शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया गया है।

BIHAR NEWS
शिक्षकों पर शिकंजा- फोटो : Hiresh Kumar

Bihar Teacher News: सरकारी स्कूलों से शिक्षको के गायब रहने की सूचना के बाद शिक्षा ने बड़ा फैसला किया है। शिक्षा विभाग ने अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। उसके बाद फैसला किया कि स्कूलों में तीन बार शिक्षकों की हाजिरी होगी। बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी व्यवस्था में बदलाव किया है। अब शिक्षकों की दिन में तीन बार हाजिरी ली जाएगी। यह फैसला शिक्षकों की अनुपस्थिति की समस्या को हल करने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए लिया गया है।नई व्यवस्था के अनुसार, शिक्षकों की हाजिरी सुबह, दोपहर और दिन में किसी भी समय ली जा सकती है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि शिक्षक पूरे दिन स्कूल में मौजूद रहें।

शिक्षा विभाग को मिल रही शिकायतों के अनुसार, कई शिक्षक स्कूल समय में स्कूल से गायब रहते थे। इस समस्या से निपटने के लिए ही यह कदम उठाया गया है।जिलाधिकारी या शिक्षा विभाग के अधिकारी किसी भी समय किसी भी स्कूल में जाकर शिक्षकों की हाजिरी की जांच कर सकते हैं। अगर कोई शिक्षक अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

NIHER

यह नई व्यवस्था 1 दिसंबर से लागू होने की संभावना है।इस बदलाव के पीछे का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना और शिक्षकों की जिम्मेदारी बढ़ाना है।

Nsmch