GOPALGANJ : जिले के महमदपुर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास एक अनियंत्रित बोलेरो ने डीसीएम ट्रक को धक्का दे दिया। जिससे पांच लोग जख्मी हो गए। इस घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक ड्राईवर मौके से फरार हो गया। वही इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग जख्मी हो गए। जिनका इलाज डॉक्टर के देखरेख में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
मृतक की पहचान मोतिहारी जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के मलाही टोला सुन्दरपुर निवासी देवी लाल राय के बेटा 18 वर्षीय बेटा रंजित कुमार के रूप में की गई। फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।
घटना के संदर्भ में मृतक के चाचा राम प्रवेश राय ने बताया की मृतक पिछले कई वर्षों से अपने पिता के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता था। छठ पूजा में शामिल होने के लिए ट्रेन से वह अपने घर आना चाहता था, लेकिन ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण टिकट नहीं मिला। जिसके बाद वह ट्रक पर सवार होकर अपने घर मोतिहारी आ रहा था। इसी बीच वह जैसे हो महमदपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर ओवर ब्रिज के पास पहुंचा ही था कि तभी डीसीएम ट्रक का सीएनजी खत्म हो गया। इसी बीच कुछ लोग ट्रक से उतर कर उसे धक्का देकर सीएनजी भरवाने के लिए लेकर जाने लगे। जिसमे मृतक भी शामिल था।
इसी बीच एक अनियंत्रित बोलेरो ने ट्रक में जोरदार धक्का मार दिया और फरार हो गया। इस हादसे के बाद चार लोग जख्मी हो गए। वही एक की मौत हो गई। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है और शव का पोस्टमार्टम गोपालगंज सदर अस्पताल में कराया गया। बताया जाता है कि मृतक दो भाईयों में बड़ा था और तीन बहने है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। कुछ लोग जख्मी है। पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा गया है। वही जख्मी लोगो का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट