MUZAFFARPUR - जिले मुख्यालय में डीएम कार्यालय के सामने एक दंपती आपस में ही उलझ गए। इस दौरान दोनों ने सड़क पर खूब हाईवोल्टेज ड्रामा किया। शुरुआत में लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि वह दोनों पति पत्नी हैं, लोगों ने दखल देने की जगह चुप रहना ही बेहतर समझा। वहीं दोनों के ड्रामे की खबर मिलने के बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई। लेकिन दोनों का झगड़ा देखकर पुलिस भी उनके बीच जाने से बचती रही। बाद में दोनों को समझा कर थाने ले गई। इस बीच महिला ने उस व्यक्ति को तमाचे भी जड़ दिए लेकिन पत्नी लगातार अपने पति से झगड़ा करती रही। वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पति-पत्नी के इस हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो बना लिया।
पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के समाहरणालय रोड की है। महिला कांटी क्षेत्र दामोदरपुर की रहने वाली एवं युवक किशोर कुमार ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक का रहने वाला है। युवक किशोर कुमार का कहना था कि उसकी महिला उसकी पत्नी नहीं है। उसका लवर कोई और है। वह बेवजह उसके गले पड़ रही है। लेकिन महिला का कहना था कि वे उसका पति है। सुबह समाज के सामने प्रूफ देने के लिए भी तैयार है। वही और पुलिस ने फ़िलहाल दोनो की पहचान बताने से इंकार कर दिया है।
वही नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि महिला और पुरुष के दावों की सच्चाई की पुष्टि की जा रही है। फिलहाल दोनों को थाने बुलाकर बयान दर्ज किए गए हैं और आगे की कार्रवाई की जाएगी
रिपोर्ट मणी भूषण शर्मा