Accident In Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार टाटा सफारी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार भगवानपुर निवासी उज्जवल सिंह और बिट्टू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
टना के बाद मौके पर पहुंची जैतपुर थाना की पुलिस ने दोनों के शव को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा, वहीं क्रेन की सहायता से कार को उठाया गया. घटना को लेकर बताया जा रहा हैं कि कार एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं.।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जैतपुर थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से हटाया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार तेज गति से चल रही थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया।
जैतपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। मृतकों की पहचान कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा