Purnia Airport: बिहार के सीमांचल क्षेत्र के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। पूर्णिया एयरपोर्ट पर नए साल से उड़ान सेवा शुरू होने की संभावना है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने अंतरिम टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है। 45.45 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह टर्मिनल भवन 4 महीने में तैयार हो जाएगा।
एयरपोर्ट से किसे होगा फायदा?
इस एयरपोर्ट से सीमांचल और कोसी क्षेत्र के लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी। आसपास के राज्य जैसे पश्चिम बंगाल, झारखंड और नेपाल के लोग भी इस एयरपोर्ट का लाभ उठा सकेंगे। बताया जा रहा है कि टर्मिनल भवन का निर्माण होते ही उड़ान सेवा शुरु कर दी जाएगी। पूर्णिया दिल्ली मुबंई जैसे शहरों के लिए आप उड़ान भर सकेंगे।
पीएम पैकेज बिहार 2015 का हिस्सा है पूर्णिया एयरपोर्ट
बिहार सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच हुए समझौते के बाद यह परियोजना शुरू हुई। स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस परियोजना के लिए लगातार प्रयास किया। पूर्णिया एयरपोर्ट पीएम पैकेज बिहार 2015 का हिस्सा है। पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण से सीमांचल और कोसी के लोगों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा।
पूर्णिया एयरपोर्ट की खासियत
एयरपोर्ट को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। एयरपोर्ट का डिजाइन भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। डिजाइन को अगले 30 से 40 वर्षों के फुटफॉल को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। माना जा रहा है कि टर्मिनल भवन के निर्माण के बाद पूर्णिया से फ्लाइट सेवा शुरू होने की संभावना है।