बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Accident In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा टला, स्कूल बस-ट्रक की भीषण टक्कर

एक स्कूल बस जो बच्चों को लेने जा रही उसकी ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई है जिसके बाद कुछ समय के लिए मौके पर अफरा तफरी की स्थिति मच गई हालांकि गनीमत यह रही कि उस समय स्कूल बस में बच्चे नहीं थे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था ।

bihar News
स्कूल बस-ट्रक की भीषण टक्कर- फोटो : Reporter

Accident In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक स्कूल बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। यह घटना NH 28 पर खबड़ा मंदिर के समीप घटी। हालांकि, गनीमत रही कि हादसे के समय बस में कोई बच्चा नहीं था, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल बस बच्चे लेने जा रही थी। ब्रेकर के पास पहुंचते ही बस और ट्रक आमने-सामने आ गए और दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बस चालक को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के कारण NH 28 पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया।

सदर थाना के सब-इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

रिपोर्टर- मणि भूषण शर्मा

Editor's Picks