Gaya Crime: गया के प्रभावती अस्पताल में हड़कंप,अधीक्षक पर महिला कर्मचारी ने लगाया अश्लील बातें और उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच!

Gaya Crime: प्रभावती अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सत्येंद्र चौधरी पर एक महिला डाटा एंट्री ऑपरेटर ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है।

 Prabhavati Hospital
अधीक्षक पर गंभीर आरोप- फोटो : Reporter

Gaya Crime: गया शहर के लेडी अस्पताल, प्रभावती अस्पताल में कार्यरत एक महिला डाटा इंट्री ऑपरेटर ने अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सत्येंद्र चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने सुपरिटेंडेंट पर मानसिक प्रताड़ना, अभद्र भाषा, गाली गलौज और मोबाइल पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुट गई है और कथित ऑडियो क्लिप की भी पड़ताल की जाएगी।

महिला ने थाने में दिए अपने आवेदन में लिखा है कि अस्पताल अधीक्षक डॉ. सत्येंद्र चौधरी महीनों से उनके मोबाइल नंबर पर अश्लील बातें कर रहे थे। उन्होंने शुरुआत में इस बात को नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन जब उत्पीड़न असहनीय हो गया, तो मजबूर होकर शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता का कहना है कि यह सिर्फ डराने की कोशिश नहीं है, बल्कि एक महिला कर्मचारी के आत्मसम्मान और करियर को बर्बाद करने की साजिश है। हालांकि, अधीक्षक पिछले कई दिनों से छुट्टी पर हैं और उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका है।

वहीं, सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- मनोज कुमार