बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News -मोतिहारी में स्वच्छता अभियान का बंटाधार कर रहे अधिकारी, आधा अधूरे कचरा प्रबंधन इकाई का बीडीओ और मुखिया ने किया उद्घाटन, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

Bihar News - मोतिहारी जिला के अरेराज प्रखंड के मुडा पंचायत में बिना छत के बने कचरा प्रबंधन इकाई का उद्घाटन फीता काटकर बीडीओ व मुखिया ने कर दिया है। इसका वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

स्वच्छता अभियान का बंटाधार कर रहे अधिकारी
स्वच्छता अभियान का बंटाधार कर रहे अधिकारी- फोटो : आशीष

Motihari-  बिना छत के बने कचरा प्रबंधन इकाई का उद्घाटन फीता काटकर करने का बीडीओ व मुखिया का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि NEWS4NATION इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं। 

अरेराज प्रखंड के मुडा पंचायत का मामला 

मामला मोतिहारी जिला के अरेराज प्रखंड के मुडा पंचायत का बताया जा रहा है। जहाँ अभी कचरा प्रबंधन इकाई का भवन आधा अधूरा पड़ा हुआ है। लेकिन तीन दिन पूर्व ही पूरे तामझाम के साथ बीडीओ व मुखिया द्वारा स्वच्छता अभियान का फीता काटकर उद्घाटन कर जिला को रिपोर्ट भेज दिया गया। वही चार दिन पूर्व बहादुरपुर व ममरखा भैया टोला पंचायत में भी बिना डस्टविन व ठेला सहित पूरा समान खरीदारी के ही उद्घाटन कर दिया गया ।

मोतिहारी के अरेराज प्रखंड में आधा अधूरा भवन व आधा अधूरा समान खरीदारी कर लगातार अधिकारी व जनप्रतिनिधि द्वारा कचरा प्रबंधन इकाई का उद्घाटन चर्चा का विषय बना है। मुड़ा पंचायत में बिना छत बने कचरा प्रबंधन इकाई का ही फीता काट कर उद्घाटन बीडीओ व मुखिया द्वारा कर दिया गया। 

धरातल की स्थिति कुछ अलग ही है 

उद्घाटन का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ग्रामीणों ने आधा अधूरा कचरा प्रबंधन ईकाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर कई सवाल किए जा रहे है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे है कि आखिर क्या मजबूरी है कि बिना भवन पूरा किये व आधा अधूरा समान खरीदारी कर दनादन फीता काटकर कचरा प्रबंधन का उद्घाटन किया जा रहा है। आधा अधूरा उद्घाटन कर जिला व सरकार को रिपोर्ट कर अधिकारी अपना पीठ थपथपा रहे है। लेकिन धरातल की स्थिति कुछ अलग ही बया कर रही है।

मोतीहारी से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks