बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News - राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की रैंकिंग में सबसे निचले पायदान पर रहा पटना जिला, जानिए कौन जिला रहा अव्वल

Bihar News - राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की नवंबर महीने की जिलों की रैंकिंग में पटना सबसे नीचे 38 वें स्थान पर है। वहीं इस रैंकिग में शेखपुरा पहले स्थान पर, बांका दूसरे स्थान पर और जहानाबाद तीसरे स्थान पर है।

सबसे निचले पायदान पर रहा पटना जिला

Patna  -  राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की नवंबर महीने की जिलों की रैंकिंग में शेखपुरा पहले स्थान पर, बांका दूसरे स्थान पर और जहानाबाद तीसरे स्थान पर है। पटना इस रैंकिंग में सबसे नीचे 38 वें स्थान पर है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के एसीएस दीपक कुमार सिंह ने राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षा प्रगति देखने के लिए जिलों की रैंकिंग की शुरुआत की है। नवंबर माह की यह रैंकिंग विभाग द्वारा जारी की गई है। 

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल

विभाग को इससे उम्मीद है कि सभी जिलों की राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित कार्यों में तेजी आएगी और जनता की समस्याओं का तीव्र गति से निष्पादन होगा। विभाग के सचिव जय सिंह ने कहा कि राज्य के सभी जिलों के राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की रैंकिंग हर महीने जारी की जा रही है। नवंबर महीने में जारी की गई रैंकिंग के अनुसार राजस्व संबंधित कार्यों के निष्पादन को लेकर शेखपुरा जिला को पहला स्थान मिला है जबकि पटना जिला 38वें स्थान पर है।

सभी 38 जिलों की रैंकिंग जारी

नवंबर माह में जिलों में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित विभिन्न कामों के आधार पर सभी  जिलों की रैंकिंग की गई है। इसमें क्रमवार एक नंबर पर शेखपुरा, दूसरे स्थान पर बांका, तीसरे स्थान पर जहानाबाद, चौथे स्थान पर सिवान, पांचवे स्थान पर वैशाली, छठे स्थान पर सुपौल, सातवें स्थान पर पूर्णिया, आठवें स्थान पर समस्तीपुर, नौवें स्थान पर किशनगंज एवं दसवें स्थान पर मुंगेर जिला है।

ये हैं आधार

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जिले की रैंकिंग सुपरविजन ऑफ म्यूटेशन, सुपरविजन ऑफ परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा दो, आधार सीडिंग स्टेटस, एडीएम कोर्ट, डीसीएलआर कोर्ट, डीएम कोर्ट के आधार पर की है।

किस जिले को कितने अंक मिले

रैंकिंग में टॉप जिलों को 100 अंक में सबसे अधिक शेखपुरा को 64.79 अंक मिला है। बांका को 64.35, जहानाबाद को  59.82, सिवान को 55.41, वैशाली को 53.28, सुपौल को 52.86, पूर्णिया को 51.99, औरंगाबाद को 51.06, समस्तीपुर को 50.09 और किशनगंज को 49.47 अंक मिले हैं।

सबसे नीचे हैं ये पांच जिले

सभी 38 जिलों की रैंकिंग में 32.76 अंक के साथ पटना 38 वें स्थान पर है। 34.42 अंक लाकर लखीसराय 37 वें, 36.40 अंक लाकर नवादा 36 वें, 39.42 अंक लाकर पूर्वी चंपारण 35 वें और 40.02 अंक लाकर शिवहर 34 वें स्थान पर है।

बंदना की रिपोर्ट 

Editor's Picks