बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: बिहार पुलिस मुख्यालय ने स्थानातंरण को लेकर अपने आदेश को पलटा,बनाई गई नई कमेटी, एडीजी कुदन कृष्णन को मिला पद से ज्यादा पावर

बिहार पुलिस मुख्यालय ने स्थानातंरण को लेकर अपने आदेश को पलट दिया है। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कुंदन कृष्णन ने आठ वर्ष की अवधि पूरी होने पर पुलिस पदाधिकारियों को दूसरे जोन में स्थानातंरण करने के आदेश को पलट दिया है।

Bihar News: बिहार पुलिस मुख्यालय ने स्थानातंरण को लेकर अपने आदेश को पलटा,बनाई गई नई कमेटी, एडीजी कुदन कृष्णन को मिला पद से ज्यादा पावर
पद से ज्यादा पावर- फोटो : Reporter

Bihar News: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन को पुलिस मुख्यालय का नया अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है।  पदभार संभलते हीं कुंदन कृष्णन एक्शन में आ गए हैं। बिहार पुलिस मुख्यालय ने स्थानातंरण को लेकर अपने आदेश को पलट दिया है। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कुंदन कृष्णन ने आठ वर्ष की अवधि पूरी होने पर पुलिस पदाधिकारियों को दूसरे जोन में स्थानातंरण करने के आदेश को पलट दिया है।  

वहीं ADG पुलिस मुख्यालय कुंदन कृष्णन की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय ने  एक नई स्थानातंरण कमिटी बनाई है । अब यह कमिटी ही तय करेगी की किस पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी को कहाँ स्थानातंरण करना है.नई स्थानातंरण कमिटी के अध्यक्ष ADG पुलिस मुख्यालय कुंदन कृष्णन को बनाया गया. समिति में ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दाराद और DIG कार्मिक को सदस्य नियुक्त किया गया 

यह कमिटी एक सप्ताह में पुलिस पदाधिकारियों पुलिस कर्मियो के तरफ से दिए गए आवेदन पर स्थानातंरण को लेकर निर्णय लेगी.

विशेष कार्य बल STF की कार्य क्षमता और गुणवता को और मजबूत बनाने को लेकर पुलिस मुख्यालय ने फैसला लिया है। ADG कुन्दन कृष्णन को अहम जिम्मेवारी सौंपी गई है। STF को सौंपे गये कार्यों के त्वरित निष्पादन को लेकर कुंदन कृष्णन अपना निदेश और सुझाव STF को देंगे.ADG कुंदन कृष्णन के सुझाव का STF अनुपालन करेगा. 

STF की स्थापना संबंधी संचिकाओं को छोड़कर अन्य सभी संचिकाएँ ADG कुंदन कृष्णन के माध्यम से DGP बिहार को उपस्थापित की जाएगी.यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया।

रिपोर्ट-रंजन सिंह


Editor's Picks