बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: रीगा चीनी मिल का पुनर्जीवन, किसानों के लिए नई उम्मीदें, 4 साल बाद फिर गन्नों से गुलजार होगा खेत

सीतामढ़ी जिले का रीगा चीनी मिल, जो चार साल से बंद पड़ा था, अब नए सिरे से जीवन पाने को तैयार है। इस मिल के फिर से चालू होने से हजारों किसानों और मजदूरों की जिंदगी में खुशियां लौटने की उम्मीद है।

रीगा चीनी मिल का पुनर्जीवन
रीगा चीनी मिल का पुनर्जीवन- फोटो : Hiresh Kumar

Bihar News: चार साल के लंबे इंतजार के बाद, सीतामढ़ी जिले का रीगा चीनी मिल फिर से चालू होने जा रहा है। दिसंबर तक मिल का संचालन शुरू हो जाने की उम्मीद है। यह खबर क्षेत्र के किसानों और मजदूरों के लिए राहत की सांस है।

2020 में 150 करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ तले दबकर मिल को बंद करना पड़ा था। इसके बाद से किसानों को गन्ने की खेती छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था और हजारों लोगों की रोजी-रोटी छिन गई थी।

साल 2022 में मिल को नीलाम कर दिया गया और इस साल सितंबर में बेंगलुरु की निरानी शुगर्स लिमिटेड ने इसे खरीद लिया। कंपनी का लक्ष्य है कि मिल दिसंबर तक पूरी तरह से चालू हो जाए और रोजाना 50 हजार क्विंटल गन्ना पेराया जाए। इससे शिवहर और सीतामढ़ी के लगभग 70 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

साल 2024 में बेंगलुरु की निरानी शुगर्स लिमिटेड ने इस मिल को 86 करोड़ रुपये में खरीदा। कंपनी ने मिल को दिसंबर तक चालू करने का लक्ष्य रखा है। इससे शिवहर और सीतामढ़ी जिले के 70 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। साथ ही, क्षेत्र के किसानों को भी गन्ने की खेती से अच्छी आमदनी होने की उम्मीद है।

रीगा चीनी मिल के फिर से चालू होने से किसानों में उत्साह का माहौल है। लंबे समय बाद उन्हें अपने खेतों में फिर से गन्ना उगाने का मौका मिल रहा है। इससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि क्षेत्र का विकास भी होगा।

पटना से प्रगति शर्मा की रिपोर्ट


Editor's Picks