BETTIAH : लंबे इंतजार के बाद बगहा के शुगर मिल्स में नए सत्र 2024-2025 की गन्ना पेराई का शुभारंभ हो गया। बगहा तिरुपति शुगर्स लिमिटेड की ओर से नए सत्र में गन्ना पेराई का शुभारम्भ पूरे वैदिक मंत्रोच्चार और पारम्परिक रीति-रिवाज के साथ शुरू हुआ। शुगर्स लिमिटेड के निदेशक दीपक यादव ने पेराई सत्र का उद्घाटन किया।
इस मौके पर हजारों की संख्या में किसान उपस्थित थे। इस बार पिछले सत्र के वनिस्पत 15 फीसदी ज्यादा गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि पश्चिम चंपारण में बहुतायत मात्रा में गन्ना उत्पादन होता है। ऐसे में किसानों की आर्थिक बुनियाद गन्ना के उत्पादन और उससे होने वाली आमदनी पर ही निर्भर रहती है।
इस संबंध मे तिरुपति शुगर्स लिमिटेड के निदेशक दीपक यादव ने बताया कि इस नए सत्र में मिल प्रबंधन ने किसानों के हक में कई बदलाव किए हैं ताकि किसानों को ज्यादा परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि अब किसानों को विगत वर्षों से प्रिंटेड रसीद नहीं दिया जा रहा हैं।
इस साल भी सब कुछ ऑनलाइन ही व्यवस्था है, ताकि किसानों को बिचौलियों की वजह से जो समस्या झेलनी पड़ती थी उससे दो चार नहीं होना पड़े। उन्होंने कहा कि दीपावली और छठ के पूर्व ही चीनी मिल चालू कर दिया गया है। किसानों को छठ पर्व पर पेमेंट भेज दिया जायेगा। जिससे किसानों को पर्व में आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट