LATEST NEWS

Bihar Cabinet Meeting: देश का सबसे बड़ा सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल अब बिहार में,नीतीश सरकार ने लीज पर मुहैया कराया जमीन

पटना में यह हॉस्पिटल बनने से राज्य के हजारों लोग मुफ्त और सस्ते नेत्र उपचार का लाभ उठा सकेंगे। नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में यह कदम बिहार को अन्य राज्यों के बराबर खड़ा करेगा।

Bihar Cabinet Meeting: देश का सबसे बड़ा सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल अब बिहार में,नीतीश सरकार ने लीज पर मुहैया कराया जमीन
बिहार में नीतीश सरकार का बड़ा फैसला!- फोटो : social media

Bihar Cabinet Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया को पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्टेडियम के पास 1.60 एकड़ जमीन 99 साल के लिए लीज पर देने का फैसला किया गया। इस भूमि पर सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल बनाया जाएगा।

सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल की प्रमुख विशेषताएं

सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल में 2.5 लाख रुपये से कम आय वाले मरीजों का इलाज मुफ्त होगा। मरीजों को सिर्फ 1 रुपये की टोकन राशि देकर इलाज की सुविधा मिलेगी। अन्य मरीजों के लिए सब्सिडी का प्रावधान होगा।

नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार

‘शंकर नेत्रालय’ की ओर से राज्य में नेत्र चिकित्सा शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। यह पहल बिहार में नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएगी।इस हॉस्पिटल में अत्याधुनिक तकनीक और अतिविशिष्ट नेत्र उपचार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कोयंबटूर स्थित शंकरा आई फाउंडेशन की विशेषज्ञता का लाभ राज्य के लोगों को मिलेगा।

कैबिनेट का फैसला

शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया के प्रस्ताव की समीक्षा के बाद इसे मंजूरी दी गई। बिहार सरकार ने राज्य में आधुनिक नेत्र चिकित्सा सुविधाओं के विकास के लिए यह कदम उठाया है। जमीन का लीज 99 वर्षों के लिए दिया गया है।

राज्य के लोगों को होगा लाभ

पटना में यह हॉस्पिटल बनने से राज्य के हजारों लोग मुफ्त और सस्ते नेत्र उपचार का लाभ उठा सकेंगे। नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में यह कदम बिहार को अन्य राज्यों के बराबर खड़ा करेगा।

Editor's Picks