बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar RPF constable: बिहार में सिपाही के घर रेड,बेशुमार दौलत का निकला मालिक,बंगला से लेकर गाड़ी तक...जान लीजिए उड़ जाएंगे होश...

सीबीआई ने मामले की जांच के बाद सासाराम के कैलाश नगर स्थित निवास, ग्राम अमरा (करबिंदिया), और उनके कार्यालय परिसर (नबीनगर, औरंगाबाद) पर छापेमारी की।

 Bihar RPF constable: बिहार में सिपाही के घर रेड,बेशुमार दौलत का निकला मालिक,बंगला से लेकर गाड़ी तक...जान लीजिए उड़ जाएंगे होश...
CBI की रेड में नपा RPF कांस्टेबल- फोटो : freepik

Bihar RPF constable: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के कांस्टेबल अखिलेश कुमार पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। इस आरोप के तहत सीबीआई ने उनके तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। अखिलेश कुमार पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 67.83 लाख रुपये की अवैध संपत्ति जुटाने का आरोप है।

67.83 लाख रुपये की आय से अधिक संपत्ति का मामला

सूत्रों के अनुसार, सीबीआई को जानकारी मिली थी कि कांस्टेबल अखिलेश कुमार ने अपने वेतन और अन्य वैध स्रोतों से लगभग 80 लाख रुपये की आय अर्जित की। हालांकि, उनकी कुल संपत्ति 1.39 करोड़ रुपये से अधिक पाई गई।

सीबीआई की कार्रवाई

सीबीआई ने मामले की जांच के बाद सासाराम के कैलाश नगर स्थित निवास, ग्राम अमरा (करबिंदिया), और उनके कार्यालय परिसर (नबीनगर, औरंगाबाद) पर छापेमारी की। जांच में पता चला कि 2018 से 2024 के बीच उनकी वैध आय के मुकाबले उनकी संपत्ति 67.83 लाख रुपये अधिक है।

वेतन और भत्ते का विवरण

पे मैट्रिक्स लेवल: 3

मासिक वेतन: ₹21,700 - ₹69,100

ग्रेड पे: ₹2,000 प्रति माह

डीए (महंगाई भत्ता): 12% - 17%

एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस): 8% - 24%

अन्य भत्ते: ट्रांसपोर्ट अलाउंस, वॉशिंग अलाउंस, किट मेंटेनेंस अलाउंस

आरपीएफ कांस्टेबल की कुल मासिक आय ₹30,000 - ₹40,000 तक हो सकती है।

आरपीएफ कांस्टेबल के कार्य और जिम्मेदारियां

रेलवे संपत्ति और स्टेशनों की सुरक्षा

यात्रियों की सहायता और सुरक्षा सुनिश्चित करना

अपराध नियंत्रण में भूमिका निभाना

आपातकालीन सेवाओं में सहायता

सीबीआई मामले की जांच जारी रखेगी और आगे की जानकारी आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Editor's Picks