बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Police News : बिहार सिपाही भर्ती में बड़ा उलटफेर करने वाले 10 शातिर गिरफ्तार, PET के तीसरे सप्ताह में 6 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी हुए शामिल

बिहार में सिपाही भर्ती के लिए 9 दिसम्बर 2024 से शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही है. इसमें 28 दिसम्बर को समाप्त तीसरे सप्ताह की सम्पन्न शारीरिक दक्षता परीक्षा में दूसरों के बदले परीक्षा देने वाले 10 लोगों को फर्जीवाड़ा करते गिरफ्तार किया गया.

 Police Constable Recruitment
Bihar Police Constable Recruitment- फोटो : news4nation

Bihar Police News : बिहार पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती के लिए चल रहे शारीरिक दक्षता परीक्षा में 10 मुन्नाभाई गिरफ्तार किए गए हैं. ये लोग दूसरों के बदले शारीरिक दक्षता परीक्षा देने पहुंचे थे. सिपाही पद पर भर्ती के लिए 9 दिसम्बर से शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है. 


केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने शनिवार को बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 9 दिसम्बर 2024 से शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना में आयोजित हो रही है. 


कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों की दौड़, ऊँची कूद एवं शारीरिक माप (ऊँचाई तथा सीना/वजन) कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के द्वारा करायी जा रही है तथा अभ्यर्थियों की व्यक्तिगत सत्यता की जाँच के लिए बॉयोमेट्रिक प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है.


28 दिसम्बर को समाप्त तीसरे सप्ताह की सम्पन्न शारीरिक दक्षता परीक्षा में बुलाए गए अभ्यर्थियों की संख्या 8000 थी. हालाँकि तीसरे सप्ताह में उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या मात्र 6375 रही. 



तीसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अनाधिकृत रूप से प्रवेश एवं पररूपधारण के प्रयास के आरोप में दस लोगों के विरूद्ध गर्दनीबाग थाना में मामला दर्ज किया गया है.  


Editor's Picks