बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Rail News: यात्रीगण ध्यान दें ! फरक्का एक्सप्रेस अब बड़हिया स्टेशन पर रुकेगी, राजगीर पटना स्पेशल का बदल गया समय

फरक्का एक्सप्रेस अब बड़हिया स्टेशन पर रुकेगी. बालुरघाट जं और बठिंडा जंक्शन के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 15733/34 तथा 15743/44 फरक्का एक्सप्रेस का दानापुर मंडल के बड़हिया स्टेशन पर बतौर प्रयोग दो मिनट का ठहराव दिया गया है.

Farakka Express
Farakka Express/Rajgir Patna Special- फोटो : news4nation

Bihar Rail News: रेलवे द्वारा बिहार के यात्रियों को बड़ी सुविधा देते हुए ट्रेनों का नए स्टेशनों पर ठहराव और ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. इसमें फरक्का एक्सप्रेस अब बड़हिया स्टेशन पर रुकेगी. बालुरघाट जं और बठिंडा जंक्शन के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 15733/34 तथा 15743/44 फरक्का एक्सप्रेस का दानापुर मंडल के बड़हिया स्टेशन पर बतौर प्रयोग दो मिनट का ठहराव दिया गया है. गाड़ी सं. 15743 बालुरघाट बठिण्डा फरक्का एक्सप्रेस 28 नवंबर से 02.49 बजे बड़‌हिया पहुंचेगी और 02.51 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 15744 बठिण्डा बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस 28 नवंबर से 01.28 बजे बड़हिया पहुंचेगी और 01.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।


पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार गाड़ी सं. 15733 बालुरघाट बठिण्डा फरक्का एक्सप्रेस 29 नवंबर से 02.49 बजे बड़हिया पहुंचेगी और 02.51 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 1573-4 बठिण्डा- बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस 29 नवंबर से 01.28 बजे बड़‌हिया पहुंचेगी और 01.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।


संशोधित समय से चलेगी पटना राजगीर स्पेशल ट्रेन

राजगीर और पटना के बीच गाड़ी संख्या 03201/03202 राजगीर-पटना- राजगीर स्पेशल ट्रेन अब संशोधित समय से चलेगी. एक अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच परिचालित इस ट्रेन के समय को संशोधित किया गया है. तत्काल प्रभाव से गाड़ी सं. 03201 राजगीर-पटना स्पेशल की समय सारणी में संशोधन किया जा रहा है। गाड़ी सं. 03201 राजगीर-पटना स्पेशल  राजगीर से 06.30 बजे के बजाए 07.40 बजे खुलकर 07.49 बजे नालन्दा, 07.56 बजे पावापुरी रोड, 08.02 बजे बिहार शरीफ 08.19 बजे हरनौत, 08.30 बजे बख्तियारपुर, 08.48 बजे करौटा, 09.00 बजे पटना सिटी एवं 09.13 बजे राजेन्द्रनगर एवं 09.45 बजे पटना ज. पहुंचेगी।

कमलेश की रिपोर्ट

Editor's Picks