बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सिमुलतला आवासीय विद्यालय: प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, मुख्य परीक्षा 20 को जारी होगा एडमिट कार्ड

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में परीक्षा में 600 छात्र और 600 छात्राएं सफल घोषित किए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 18 अक्तूबर को किया गया था।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय: प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, मुख्य परीक्षा 20 को जारी होगा एडमिट कार्ड
सिमुलतला आवासीय विद्यालय का रिजल्ट जारी- फोटो : freepik

Bihar School Examination Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के कक्षा छह (सत्र 2025-26) में नामांकन के लिए प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी यहां जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए 1200 छात्र-छात्राएं

इस परीक्षा में 600 छात्र और 600 छात्राएं सफल घोषित किए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 18 अक्तूबर को किया गया था। सफल अभ्यर्थियों के लिए मुख्य प्रवेश परीक्षा 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

मुख्य प्रवेश परीक्षा की जानकारी

एडमिट कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया

मुख्य परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड 9 दिसंबर से बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

डाउनलोड प्रक्रिया:

अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा केंद्र और समय सारणी

मुख्य प्रवेश परीक्षा पटना के दो केंद्रों पर आयोजित होगी:

कमला नेहरू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, यारपुर, गर्दनीबाग (बालक के लिए)।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग (बालिका के लिए)।

परीक्षा दो पाली में होगी:

पहली पाली (सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक):

100 अंक की गैर-वस्तुनिष्ठ गणित।

50 अंक की बौद्धिक क्षमता।

दूसरी पाली (दोपहर 1:30 बजे से 4 बजे तक):

40-40 अंक के हिंदी, अंग्रेजी और विज्ञान।

30 अंक का सामाजिक विज्ञान।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पहले प्रवेश करना होगा।

प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होंगे।

प्रश्नों का स्तर शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित कक्षा 5 के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।

मुख्य बिंदु

प्रारंभिक परीक्षा में 1200 छात्रों का चयन।

मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर को होगी।

एडमिट कार्ड 9 दिसंबर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध।

परीक्षा कक्षा 5 के स्तर पर आधारित होगी।

अभ्यर्थी जल्द से जल्द अपनी तैयारी पूर्ण करें और निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

Editor's Picks