बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar School News: 11 जिला के स्कूलों में हुआ बड़ा खेल, शिक्षा विभाग ने DEO को दिया आदेश, हेडमास्टर साहेब भी पकड़े जाएंगे...

Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में जलापूर्ति के लिए सबमर्सिबल पंप और बोरिंग कराई गई है। इस काम में कई जिलों में लापरवाही बरती गई है। शिक्षा विभाग को इस मामले में शिकायत मिली है जिसके बाद विभाग ने 11 जिले के डीईओ को नोटिस जारी किया है।

bihar news
11 districts DEO- फोटो : Reporter

Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए लगाए गए सबमर्सिबल पंप और बोरिंग में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिली है। इस मामले में शिक्षा विभाग के सामान्य प्रशासन निदेशक सुबोध कुमार चौधरी ने पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, भोजपुर, लखीसराय, भागलपुर, जमुई, वैशाली, दरभंगा, गया, खगड़िया और शेखपुरा के जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को नोटिस जारी किया है।

क्या है मामला?

शिक्षा विभाग ने इन जिलों में लगाए गए सबमर्सिबल पंप और बोरिंग की जांच कराई थी। जांच में पाया गया कि कई स्कूलों में निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया गया है। कई जगहों पर सबमर्सिबल पंप और बोरिंग ठीक से काम नहीं कर रहे हैं या फिर खराब हो चुके हैं।

डीईओ को तीन दिन में जवाब देने का निर्देश

शिक्षा विभाग ने इन जिलों के डीईओ को तीन दिन के अंदर इस मामले में जवाब देने का निर्देश दिया है। विभाग ने डीईओ से पूछा है कि इन गड़बड़ियों के लिए कौन जिम्मेदार है और इस मामले में क्या कार्रवाई की गई है। वहीं इस मामले में हेडमास्टर भी पकड़े जा सकते हैं। 

क्या होंगे आगे के कदम?

शिक्षा विभाग इस मामले को गंभीरता से ले रहा है। विभाग ने कहा है कि जो भी अधिकारी या ठेकेदार इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, विभाग सभी स्कूलों में पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

Editor's Picks