Bihar Teacher News: विधान परिषद में फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति का मामला उठा। इस मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही सरकार को घेरा। JDU MLC संजीव कुमार और RJD MLC अब्दुल बारी सिद्दीकी ने शिक्षा मंत्री से सवाल किया कि वो फर्जी शिक्षकों पर क्या कार्रवाई कर रहे हैं। साथ ही ये भी सवाल किया कि विभाग उन अधिकारियों पर क्या कार्रवाई कर रही है जो फर्जी नियुक्ति करवा रहे हैं। विपक्ष के विधायकों ने आरोप लगाया कि बिना अधिकारियों के तालमेल से फर्जी अभ्यर्थियों की भर्ती नहीं हो सकती।
फर्जीकर्ताओं पर भी हो कार्रवाई
RJD MLC अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि, शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुई फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कहा कि, परीक्षा में फर्जी नियुक्ति हुई है। 42 लोगों का फर्जी नियुक्ति हुई है, लेकिन सरकार ने फर्जी नियुक्त हुए शिक्षकों पर कार्रवाई करने की बात तो कही है लेकिन जो ये फर्जीकर्ता हैं उनपर क्या कार्रवाई करेंगे इसको लेकर कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि सरकार ने आधिकारियों के कार्रवाई का कोई आश्वासन नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति बिना पदाधिकारियों के मिलीभगत से नहीं हो सकती।
दिसंबर तक होगी कार्रवाई
JDU MLC संजीव कुमार ने कहा कि, शिक्षा मंत्री ने आश्वत किया है कि दिसंबर तक इन सभी मामलों में कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग गलती करती है फिर उस गलती को ठीक करने में समय लगता है। हम लोग सफलता लेकर रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सभापति के साथ बैठक हुई है। विभाग ने उचित कार्रवाई करने का आश्वसान किया है। वहीं जदयू एमएलसी परीक्षा लेने वाले सवाल पर सरकार पर भड़कते नजर आएं उन्होंने कहा कि परीक्षा के नाम पर लूट हो रही है। कैसी परीक्षा पहले ही प्रश्न पत्र गायब हो जा रहे हैं। पढ़ाई हो ही नहीं रही है तो परीक्षा कैसी।
पटना से वंदना की रिपोर्ट