PATNA - बिहार के सरकारी शिक्षको के स्कूल से नदारद रहने के मामले सामने आते थे।अब शिक्षकों द्वारा छात्रों की फर्जी उपस्थिति दिखाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग भी हैरान रह गया। फिलहाल शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
छात्रों की फर्जी उपस्थिति दर्ज कराने का यह मामला गया जिले के शेरघाटी के चितावकला मध्य विद्यालय से जुड़ा है। जहां प्रधानाध्यापिका के रूप में सविता कुमारी कार्यरत थी। सविता कुमारी ने स्कूल में छात्रों की उपस्थिति ज्यादा दिखाने के लिए फर्जी अटेंडेंस बनाने की योजना बनाई। जिसके लिए उन्होंने स्कूल के शिक्षकों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।
इस दौरान स्कूल की शिक्षिका पर भी उन्होंने छात्रों की गलत उपस्थिति दिखाने के लिए कहा था। लेकिन शिक्षिका से हुई बातचीत का ऑडियो शिक्षा विभाग के एससीएस एस सिद्धार्थ के पास पहुंच गया। एससीएस ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन के बाद प्रधानाध्यापिका को आमस बीईओ ऑफिस में ट्रांसफर कर दिया गया है।
BIHAR TEACHER NEWS – प्रधानाध्यापिका ने शिक्षिका पर छात्रों की फर्जी अटेंडेंस बनाने का दबाव, ऑडियो पहुंच गया ACS सिद्धार्थ के पास, फिर हुआ ये...@BiharEducation_ @BiharTeacherCan @btetctet #biharteachers #teacher #headmaster #bihargovernmentschool #acsssidhartha… pic.twitter.com/7wPnuUPsuy
— News4Nation (@news4nations) December 18, 2024