Bihar Teacher Transfer: बिहार के शिक्षकों का इंतजार अब खत्म हो गया है। आज से शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरु हो गई है। आज से शिक्षकों के ट्रांसफर प्रक्रिया के लिए आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन करने की आखिरी तिथि 15 दिसंबर है। शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन मोड में ई-शिक्षा कोष के माध्यम से अप्लाई करना होगा। ट्रांसफर के लिए वो शिक्षक आवेदन कर सकते हैं जो अपना तबादला चाहते हैं, जो शिक्षक भी आवेदन कर सकते हैं जो किसी विशेष समस्या के कारण अपना ट्रांसफर करवाना चाहते हैं। ट्रांसफर के लिए आवेदन करना सभी के लिए मेंडेट्री नहीं है।
विभाग दूसरी बार ले रहा आवेदन
बता दें कि, शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए सरकार दूसरी बार आवेदन ले रही है। इसके पहले विभाग ने 7 से 22 नवंबर के बीच आवेदन लिया था। इस दौरान करीब 2 लाख शिक्षकों ने आवेदन दिया था लेकिन हाईकोर्ट में जाने के बाद बिहार सरकार ने ट्रांसफर को स्थगित कर दिया था। जिसके बाद एक बार फिर विभाग शिक्षकों से आवेदन ले रहा है।
पुराना आवेदन रद्द
वहीं शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए 21 नवंबर को दोबारा तबादले का आदेश जारी किया था। आदेश में कहा गया था कि पुराने आवेदन को रिजेक्ट किया जाता है, जिन शिक्षकों ने अपना आवेदन जमा किया है, उनका आवेदन रद्द माना जाएगा। 1 लाख 20 हजार से अधिक शिक्षकों ने आवेदन दे रखा था।
कैसे करें आवेदन
ई शिक्षा कोष पर लॉगिन करें। रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर ऑन स्पेशल ग्राउंड बटन पर क्लिक करें। वेरीफाई OTP पर क्लिक करें। सक्षमता उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक का डिटेल्स स्क्रीन पर दिख जाएगा। जेंडर सिलेक्ट करें। 7 ड्ऱॉप डाउन मेनू में से किसी एक को क्लिक करें। इंटरेस्टेड टीचर्स 10 में से 3 ऑप्शन सिलेक्ट करना अनिवार्य होगा। साथ ही लिखित एप्लीकेशन की स्कैन कॉपी अपलोड करें।