बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: 53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Bihar News: यह टीम 5 से 9 जनवरी 2025 तक स्वर्गीय रमेशचंद्र मिश्रा की स्मृति में आयोजित 53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी।

bihar news
53rd National Senior Women Handball Championship- फोटो : Reporter

Bihar News: बिहार के पूर्णिया के विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा में शुक्रवार को 53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार महिला टीम की घोषणा की गई। यह घोषणा आवासीय प्रशिक्षण शिविर के समापन के मौके पर की गई। जो पिछले पंद्रह दिनों से चल रहा था। प्रतियोगिता 5 से 9 जनवरी 2025 तक विद्या विहार आवासीय स्कूल परिसर में स्वर्गीय रमेशचंद्र मिश्रा की स्मृति में आयोजित की जाएगी।

खिलाड़ियों को प्रदान की गई खेल किट

आयोजन सचिव और विद्यालय के सचिव इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्रा ने चयनित खिलाड़ियों को खेल पोशाक (जर्सी और किट) प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने टीम को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल प्रदर्शन की कामना की।

टीम संरचना

टीम मैनेजर: आलोक कुमार (जहानाबाद जिला सचिव) प्रशिक्षक: संजीव कुमार (पटना) अभिषेक कुमार सिंह (सारण)

चयनित खिलाड़ी

राधा कुमारी (सीवान), मनीषा कुमारी (सीवान), अनिशा कुमारी (पटना), तनु कुमारी गुरूंग (पटना), मानसी कुमारी (पटना), सोनी कुमारी (पटना), अनन्या कुमारी (पटना), निधि कुमारी (सारण), तृप्ति कुमारी (सारण), पुष्पा कुमारी (सारण), कल्पना कुमारी (बेगूसराय), सुषमा कुमारी (बेगूसराय), प्रिया कुमारी (बेगूसराय), रीना कुमारी (पूर्णिया), खुशी कुमारी (पूर्णिया), रौशनी कुमारी (एसओएस बेगूसराय), छोटी कुमारी (शेखपुरा), ममता कुमारी (मधेपुरा)

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

घोषणा के मौके पर विद्यालय के निदेशक आर. के. पॉल, प्राचार्य निखिल रंजन, पीआरओ इंजीनियर राहुल शांडिल्य, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, उप-प्राचार्य रीता मिश्रा, एचओडी फिजिकल एजुकेशन अमित लकड़ा, पूर्णिया जिला सचिव अजीत कुमार, अध्यक्ष अविनाश कुमार, मो. इमरान, चंदन कुमार, राजा, प्रीति पांडेय, विवेक राय, शरद चंद्र पांडेय, अक्षय कुमार, सुप्रिया मिश्रा, अनामिका रजक, विजय लक्ष्मी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सभी ने दी शुभकामनाएं

अतिथियों और खेल प्रेमियों ने टीम को प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए, बल्कि बिहार राज्य के लिए भी गर्व का अवसर है।

Editor's Picks