Bihar Weather: बिहार में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में भी उम्मीद से कम ही ठंड पड़ रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान बिहार के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में घने कोहरे की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, राज्य के अन्य जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाने की उम्मीद है।
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
27 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है। इसके प्रभाव से 28 और 29 दिसंबर को भोजपुर, रोहतास, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, नालंदा, पटना, सारण, वैशाली, शेखपुरा, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल और पूर्णिया सहित आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके बाद तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ने की संभावना है।
घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में कोहरा बढ़ेगा। बिहार में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ न्यूनतम तापमान 10°C से 14°C के बीच रहने की संभावना है। पटना, वैशाली, कटिहार, पूर्णिया, नालंदा, सीतामढ़ी, मधुबनी, मधेपुरा, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर और जमुई जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।
तापमान का हाल
राज्य के कई जिलों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 28.9°C नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड में रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 5.8°C पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल प्रखंड में दर्ज किया गया। सर्दी का यह प्रकोप आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है, इसलिए लोग सतर्क रहें और ठंड से बचाव के लिए उचित तैयारी करें।
पिछले 24 घंटे में दर्ज न्यूनतम तापमान (जिलेवार)
5°C से 8°C: पूर्वी चंपारण (5.8°C), पश्चिम चंपारण (6.8°C), शिवहर (7.7°C), मुजफ्फरपुर (7.9°C), दरभंगा (7.7°C), मधुबनी (7.3°C), सीतामढ़ी (8.1°C) 8°C से 10°C: गोपालगंज (8.4°C), सिवान (8.4°C), सारण (8.4°C), वैशाली (8.5°C), समस्तीपुर (8.8°C), बेगूसराय (9.2°C), सहरसा (8.6°C), सुपौल (9.1°C), मधेपुरा (9.0°C) 10°C से 12°C: पटना (10.3°C), खगड़िया (10.2°C), गया (10.9°C), भोजपुर (11.1°C), औरंगाबाद (11.3°C), बक्सर (11.3°C)।