BPSC Topper: जुनून हो तो ऐसा, दिव्यांग चंदन की कहानी, BPSC परीक्षा में लाया नौवां रैंक

दिव्यांग होने के बावजूद दिल में कुछ कर गुजरने की चाहत लिए चंदन की कहानी सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है. उन्होंने अपने सपने को मरने नहीं दिया और आखिरकार वो मुकाम हासिल कर लिया जिसका स्वप्न उन्होंने देखा था.

Bihar News
जुनून हो तो ऐसा- फोटो : Reporter

BPSC Topper:  गया के कोयरीबारी के रहने वाले चंदन कुमार ने बीपीएससी 69  परीक्षा में नौवां रैंक प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया है.

बीपीएससी परीक्षा की तैयारी के बारे में चंदन कुमार बताया कि वह 12 साल से नौकरी करने के बावजूद इस मुकाम को हासिल किया है, शरीर के दाहिने हाथ पांव से विकलांग होने के बाद भी उन्होंने इस परीक्षा में नौवां स्थान प्राप्त किया.

NIHER

उन्होंने यह भी बताया कि साल 2012 में गया के पोस्टल डिपार्टमेंट में पहली बार चयनित हुआ था उसके बावजूद भी इन्होंने बीपीएससी की तैयारी करना नहीं छोड़ा, चंदन कुमार ने यह भी बताया कि यह सफलता उन्हें तीसरी बार में मिली है.

Nsmch

इससे पहले साल 2021 में बीएससी 67वीं परीक्षा में 13 नवंबर से छूट गए थे, जिसके बाद उन्होंने हार नहीं मानी फिर दूसरी बार उन्होंने साल 2022 में 68वीं बीपीएससी परीक्षा में इंटरव्यू में दो नंबर से पीछे रह गए लेकिन 69वीं बीपीएससी के रिजल्ट में 9 वां रैंक हासिल करके इन्होंने अपने परिवार का नाम रोशन किया, बता दे की 36 वर्षीय चंदन कुमार मूल रूप से औरंगाबाद के कैथी सिरोगांव के रहने वाले हैं वह उनके पिता अरुण कुमार शर्मा अपने गांव में किसानी करते हैं।

रिपोर्ट- मनोज कुमार