70TH BPSC: BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित सरकारी अस्पताल में आंदोलन ने उग्र रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की और उपस्थित डॉक्टरों व नर्सों से दुर्व्यवहार किया। घटना के दौरान आंदोलन में शामिल तीन अभ्यर्थियों की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद प्रदर्शनकारी जबरन डॉक्टरों और नर्सों को बाहर ले जाने की कोशिश कर रहे थे।
छात्रों ने की तोड़फोड़
इसी बीच सीएस सीमा कुमारी के साथ भी बदसलूकी की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपद्रवियों ने अस्पताल की खिड़कियां और पर्दे उखाड़ दिए। घटना की सूचना मिलते ही गर्दनीबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी उपद्रवी भाग चुके थे। पुलिस ने बीमार तीन अभ्यर्थियों - राहुल कुमार, आशुतोष आनंद और सुनामी गुरु उर्फ सुजीत - को पीएमसीएच में भर्ती कराया।
तीन अभ्यर्थी अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने इस मामले में कई कोचिंग संचालकों और प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। फिलहाल अस्पताल में भर्ती तीनों अभ्यर्थियों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। इस घटना में नर्स अर्चना और सरिता को मामूली चोटें आई हैं। हंगामे के चलते गर्दनीबाग अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। पुलिस उपद्रवियों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मांग पर अड़े छात्र
बता दें कि बीते सात दिनों से अभ्यर्थी गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थी को विपक्ष के नेताओं का समर्थन भी मिल रहा है। बीते दिन तेजस्वी यादव ने धरना स्थल पर पहुंचकर अभ्यर्थियों से मुलाकात की थी। वहीं सोमवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी अभ्यर्थियों से मिले। पप्पू यादव ने कहा है कि यदि अभ्यर्थियों की मांग पूरी नहीं होती है तो वो बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
पटना से अनिल की रिपोर्ट