बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

70TH BPSC: आधी रात को प्रशांत किशोर से भिड़े बीपीएससी अभ्यर्थी, लगे भगाने, हमसे कंबल लेकर हमको ही नेतागिरी दिखा रहे हो, भारी बवाल...

70TH BPSC: बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद आधी रात को प्रशांत किशोर छात्रों से मिलने गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे। जहां छात्रों और प्रशांत किशोर के बीच जमकर बहस हुई। फिर प्रशांत किशोर छात्रों को धमकाने लगे।

BPSC lathicharge
BPSC candidates Lathi charge- फोटो : Reporter

70TH BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों के द्वारा पिछले 13 दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बीते दिन अभ्यर्थियों ने पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद किया। जनसुराज के सुत्रधार प्रशांत किशोर के आवाहन सभी अभ्यर्थी गर्दनीबाग से पटना के गांधी मैदान पहुंचे। प्रशांत किशोर की मौजूदगी में छात्रों का धरना प्रदर्शन चला। गांधी मैदान से छात्रों ने मार्च करना शुरु किया। पीके ने पहले मार्च का नेतृत्व किया लेकिन बाद में वो चले गए। जिसके बाद छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। छात्रों को हटाने के लिए पुलिस ने पहले उनपर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया फिर लाठीचार्ज की। इस घटना में कई छात्र घायल हो गए। वहीं इस घटना के बाद आधी रात को एक बार फिर प्रशांत किशोर अभ्यर्थिय़ों से मिलने के लिए पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचे। जहां छात्रों ने उनका जमकर विरोध किया। 

गो..बैक गो बैक के लगे नारे....

छात्रों ने प्रशांत किशोर के लिए गो बैक...गो बैक के नारे लगाए। कुछ छात्रों ने पीके से हाथ जोड़कर अनुरोध किया कि वो वहां से चले गए। लेकिन इस दौरान पीके और छात्रों में बकझक हुई। छात्रों ने पीके को जाने के लिए कहा तो पीके भड़क गए और एक छात्र से पूछने लगे कि तुम्हारा नाम क्या है, अभ्यर्थी ने कहा कि जो भी नाम हो आप यहां से जाइए...जिसपर पीके ने भी जोड़ देते हुए कहा कि तुम्हारा नाम क्या है...जरुरत से ज्यादा होशियार बन रहे हो... पीके की बात सुन बच्चे भड़क गए और बोलने लगे कि धमकी दे रहे हैं क्या डराने आए हैं या हमलोगों को इसी बीच एक छात्र ने कहा कि सर पिटवा दिए तो अब किस लिए आए हैं....आप वापस जाइए.....बता दें कि पीके ने छात्रों से कहा था कि यदि उनपर लाठी चली तो सबसे पहले लाठी वही खाएंगे। लेकिन जब प्रशासन पुलिस पर लाठीचार्ज कर रही थी पीके उसके पहले ही मौके से निकल चुके थे। जिसको लेकर छात्र उनपर भड़के हुए थे। 

छात्रों को धमकी देते नजर आए पीके

अभ्यर्थी पीके से बार बार जाने को बोल रहे थे लेकिन पीके वहीं खड़े थे जिसके बाद बच्चों और पीके में बहस भी हुई। पीके छात्रों पर भड़कते दिखे। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। बीपीएससी अभ्यर्थियों ने पीके को धरना स्थल से हटाया। पीके छात्रों को धमकी देते भी नजर आए। वीडियो में पीके ने एक छात्र को कहते हुए नजर आ रहे हैं कि सारा नशा ढीला कर देंगे। वहीं छात्र पीके से भिड़ गए कि वो उन्हें बाहरी ना समझे और धरना स्थल से बाहर चले जाएं। छात्रों ने कहा कि उन्हें पीके के वजह से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा है। 


कंबल हमसे लेकर हमको ही नेतागिरी देखा रहे हो...

अभ्यर्थियों ने कहा कि हम लोग आपके बल से गए और आप हमलोगों को छोड़ गए। पीके छात्रों से कहते दिखे कि नया नया नेता बनने आए हैं....जिसपर छात्रों ने कहा कि नेता आप हैं हमलोग नहीं है। इस बात को लेकर पीके ने कहा कि कंबल हमसे लेते हो और नेतागिरी हमको दिखा रहे हैं। कंबल देने की बात सुनते ही अभ्यर्थी गुस्से से भड़क उठे। उन्होंने पूछा कि आपसे कौन मांगा है कंबल....हमलोगों ने खुद से पैसा एकठ्ठा कर कंबल खरीदा है। इस दौरान पीके और छात्रों में जमकर बवाल हुआ। पीके के कुछ समर्थक छात्रों को धमकी देते और गाली देते भी नजर आ रहे हैं। इस मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

औकात का धौंस दिखा रहे पीके

वहीं इस वीडियो को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी ट्विट किया है। वीडियो को ट्विट कर पप्पू यादव पीके पर जमकर भड़के हैं। पप्पू यादव ने ट्विट कर कहा कि, प्रशांत जी ख़ुद नया नेता बने हैं, और छात्रों को धमका रहे हैं, अपनी औक़ात का धौंस दिखा रहे हैं! आज जब धेले भर की चुनावी औक़ात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है,छात्रों के सामने बड़ी बड़ी सरकार उड़ गई,आप क्या चीज़ हैं? छात्र पुलिस से पिट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गये, सवाल पूछने पर गाली?    

Editor's Picks