बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BPSC Protest: 70वीं BPSC परीक्षा को रद्द कराने के लिए अब अभ्यर्थियों ने उठाया बड़ा कदम, 3 जनवरी को करने जा रहे ये काम, क्या करेगी नीतीश सरकार, आयोग पर लगा रहे आरोप

BPSC Protest: 70वीं BPSC परीक्षा को रद्द कराने के लिए अभ्यर्थी अब बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। अभ्यर्थी ने 3 जनवरी को बड़ा आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है। वहीं 4 जनवरी को आयोग ने परीक्षा की तिथि निर्धारित की है।

BPSC candidates
BPSC candidates - फोटो : प्रतिकात्मक

BPSC Protest: 70वीं BPSC परीक्षा को रद्द कराने के लिए बीपीएससी अभ्यर्थी  पिछले 15 दिनों से पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि पूरे 70वीं बीपीएससी परीक्षा को दोबारा लिया जाए। वहीं आयोग का कहना है कि वो परीक्षा को दोबारा आयोजित नहीं कराएगी। परीक्षा को लेकर आयोग और अभ्यर्थी आमने-सामने हैं। आयोग ने अब तक अभ्यर्थियों की मांग को नहीं माना है। जिससे अभ्यर्थी अब 3 जनवरी को अपने री-एग्जाम की मांग को लेकर बिहार के सभी NH-SH और रेल चक्का जाम करने का ऐलान कर दिया है। अभ्यर्थी 3 जनवरी को प्रदेश में भारी प्रदर्शन करने वाले हैं।

क्या है पूरा मामला

13 दिसंबर को बीपीएससी की ओर से 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का आयोजन किया गया था। सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए आयोग ने चाक चौबंद इंतेजाम  किए थे। दोपहर 12 से 2 बजे  तक प्रदेश के 912 केंद्रों पर परीक्षा शुरु हुआ। इसी बीच पटना के बापू परीक्षा केंद्र जो कि एशिया का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र है, वहां से अभ्यर्थी के बवाल करने की खबर सामने आई। बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थी हाथों में प्रश्न पत्र लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने लगे। अभ्यर्थी ने प्रश्न पत्र देर से मिलने, पेपर लीक होने से लेकर बड़ी धांधली का आरोप लगाया। मौके पर जमकर बवाल भी हुआ। 

आयोग ने बापू परीक्षा केंद्र का एग्जाम किया रद्द

अभ्यर्थियों के बवाल के बाद इस मामले में आयोग ने हस्तक्षेप किया। आयोग के द्वारा कहा गया कि बीपीएससी परीक्षा में कहीं कोई धांधली नहीं हुई है। केवल बापू परीक्षा केंद्र पर कुछ छात्रों ने परीक्षा को रद्द कराने की मंशा से उपद्रव किया था। आयोग ने फैसला लिया कि वो बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा को दोबारा लेगी। आयोग ने पूरी परीक्षा को नहीं बल्कि बापू परीक्षा केंद्र के एग्जाम को रद्द कर दिया। जिसके बाद  से शुरु हुआ अभ्यर्थियों का प्रदर्शन। अभ्यर्थी  पिछले 15 दिनों से पटना के  गर्दनीबाग पर प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि अब तक उन्हें अपनी मांगों को लेकर आयोग का कोई सकारात्मक रुख नहीं दिखा है।  

4 जनवरी को होगी परीक्षा

अभ्यर्थियों के आंदोलन के बीच आयोग ने कहा कि वो 12 हजार अभ्यर्थियों के लिए 4 लाख अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी नहीं होने देगी। आयोग ने कहा कि बापू परीक्षा केंद्र अभ्यर्थी  कि परीक्षा दोबारा ली जाएगी। इसके लिए आयोग ने 4 जनवरी का दिन तय किया है। 4 जनवरी 2025 को यानी अब से दो दिन बाद बापू परीक्षा  केंद्र के 12 हजार अभ्यर्थी दोबार 70वीं बीपीएससी पीटी का एग्जाम देंगे। इसके लिए आयोग ने अभ्यर्थियों का नए सिरे से एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। वहीं अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं। 

अब तक दो बार हो चुका है लाठीचार्ज

बीपीएससी अभ्यर्थी पर अब तक दो बार पुलिस लाठीचार्ज हुआ है। पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी बरसाए, वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया लेकिन अभ्यर्थी अपनी मांग पर डटे रहे। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग री-एग्जाम सभी का ले ना कि एक परीक्षा केंद्र का। अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर जब आयोग का घेराव करने जा रहे थे तब उन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की। प्रतिबंधित एरिया में आंदोलन ना करने की चेतावनी भी दी जिसके बाद अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुई। वहीं बीते दिन एक बार फिर अभ्यर्थी सड़क पर उतरे और सीएम से मिलने के लिए सीएम आवास की ओर बढ़ने लगे। तब उनपर पुलिस ने वाटर कैनन और लाठीचार्ज किया। 

अभ्यर्थियों की मांग पर हो रही राजनीति

अभ्यर्थीयों की मागं को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है। विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार को घेर रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अभ्यर्थियों  का समर्थन कर रहे हैं। वहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी अभ्यर्थियों के पक्ष में खड़े हैं। पप्पू यादव भी निर्वतमान राज्यपाल से मिलकर अभ्यर्थियों की मांगों को भी रखे। वहीं तेजस्वी यादव और पप्पू यादव इस मामले में प्रशांत किशोर पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। तेजस्वी याददव पीके पर अभ्यर्थियों के आंदोलन को हाईजैक करने का आरोप लगा रहे तो वहीं पप्पू यादव उसे फ्रॉड किशोर कह रहे हैं। अभ्यर्थियों के मामले में राजनेता अपनी राजनीतिक रोटी भी सेंक रहे हैं। 

मुख्य सचिव से मिले बीपीएससी के डेलिगेशन

बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर उनके डेलिगेशन मुख्य अपर सचिव अमृत लाल मीणा से भी मिले हैं। बावजूद इसके उनको अब तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। अभ्यर्थी अब 3 जनवरी को NH-SH और रेल चक्का जाम करने का ऐलान कर दिया है। अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं। वहीं आयोग ने भी साफ कर दिया है कि वो री-एग्जाम नहीं लेगी। अब  देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है। क्या आयोग बच्चों की मांग को स्वीकार करेगी या फिर अभ्यर्थियों के आंदोलन का कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है।


Editor's Picks