PRAGATI YATRA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरे चरण की प्रगति यात्रा पर हैं। सीएम नीतीश ने दूसरे चरण के प्रगति यात्रा की शुरुआत गोपालगंज से की। वहीं प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री की इस यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर को करीब 450 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात मिलने वाली है।
कार्यक्रम की रूपरेखा
मुख्यमंत्री पटना से सड़क मार्ग के जरिए मुजफ्फरपुर जिले के रामदयालु पहुंचेंगे। वहां मुजफ्फरपुर-बरौनी एनएच-28 को फोर लेन बनाने और ओआरसी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे दीघड़ा रामपुर साह पहुंचेंगे और फिर मुसहरी प्रखंड के नरौली गांव में वृद्धा आश्रय गृह का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नरौली पंचायत सरकार भवन पहुंचेंगे, जहां पंचायत सरकार भवन सहित अन्य कई भवनों का उद्घाटन और योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद समाहरणालय में अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
सुरक्षा और तैयारियां
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए जिले भर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल और यात्रा मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। सीएम नीतीश समीक्षा बैठक के बाद पटना के लिए रवाना होंगे। प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की यह यात्रा विकास कार्यों की गति बढ़ाने और जनता को सीधी सौगात देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्यमंत्री का आज का दौरा
रामदयालु: एनएच-28 फोर लेन और ओआरसी का उद्घाटन।
मुसहरी प्रखंड: वृद्धा आश्रय गृह का उद्घाटन।
नरौली पंचायत: पंचायत सरकार भवन और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास।
समाहरणालय: जिले के विकास कार्यों पर समीक्षा बैठक।
गोपालगंज को दिया करोड़ों की सौगात
गौरतलब हो कि शनिवार को प्रगति यात्रा के दौरान गोपालगंज पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने गोपालगंज को बड़ी सौगात दी है। इस दौरान सीएम गोपालगंज में गांवों का भ्रमण कर विकास योजनाओं की भी समीक्षा किया। मुख्यमंत्री ने गोपालगंज को 140 करोड़ रुपये की लागत से 72 योजनाओं की सौगात दिया है। इनमें 7169.080 लाख रुपये की लागत से 01 योजनाबों का सद्द्घाटन तथा था 6733.670 लाख रुपये की लागत से 11 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने साव निश्चय के तहत 21.00 करोड़ रुपये की आगत से नवनिर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाग शिवयलिया गोपालगंज के प्रशासनिक भवन, कर्मशाला भयम्, स्टाफ डॉट टीम क प्राचार्य श्रावास, उप प्राचार्य वायास, चाहरदीवारी, पहुंच पथ, स्थल विकास (वर्ष जल संचयन के साथ), फर्नीचर एवं फर्निशिंग कार्य से संबंधित शिलापट्ट का अनावरण कर उघाटन किया।
मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट