Bihar Teacher News: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई 3) में फर्जीवाड़ा करने वाले 68 अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आजीवन प्रतिबंधित कर दिया है। इनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं। अब ये अभ्यर्थी बीपीएससी की किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। आयोग ने इन सभी के नाम, रोल नंबर, और अन्य विवरण सार्वजनिक किए हैं। ये अभ्यर्थी अब आयोग से जुड़ी किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। आयोग ने यह बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि बीपीएससी के द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा को लिया जा रहा है।
फर्जीवाड़े के कारण रद्द हुई थी परीक्षा
टीआरई 3 परीक्षा 15 मार्च को आयोजित हुई थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया। बाद में परीक्षा 19-22 जुलाई के बीच दोबारा आयोजित की गई। परिणाम 16 दिसंबर को घोषित हुआ। आयोग ने खुलासा किया कि ये 68 अभ्यर्थी अपनी जगह अन्य व्यक्तियों से परीक्षा दिलवाने की कोशिश कर रहे थे।
काउंसलिंग शेड्यूल 9-16 जनवरी
बीपीएससी द्वारा अनुशंसित विद्यालय अध्यापक पद के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 9 से 16 जनवरी के बीच उनके आवंटित जिलों में आयोजित होगी। पहले यह काउंसलिंग 23-28 जनवरी के बीच तय थी। इस चरण में कुल 67,110 शिक्षकों का चयन किया गया है।
काउंसलिंग के लिए जरूरी दस्तावेज
बीपीएससी टीआरई 3.0 का मूल प्रवेश पत्र और उसकी स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति।
मूल आधार प्रमाण पत्र और उसकी स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति।
शैक्षणिक और प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों की मूल और आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड की गई स्वअभिप्रमाणित प्रति, जिस पर वाटरमार्क हो।
सीटीईटी/बीटीईटी/एसटीईटी प्रमाण पत्र की मूल और वाटरमार्क युक्त स्वअभिप्रमाणित प्रति।
पासपोर्ट साइज की तीन फोटोग्राफ्स, जो पूर्व में परीक्षा आवेदन में अपलोड की गई थीं।
आरक्षण दावे से संबंधित मूल प्रमाण पत्र और वेबसाइट से डाउनलोड की गई वाटरमार्क प्रति।
जन्मतिथि में छूट से संबंधित मूल प्रमाण पत्र और उसकी वाटरमार्क युक्त प्रति।
कक्षा 9-10 और 11-12 के सफल अभ्यर्थी काउंसलिंग के दौरान दो सप्ताह के ओरिएंटेशन की तैयारी के साथ आएं।
आधार कार्ड और उससे लिंक मोबाइल नंबर (OTP सत्यापन हेतु)।
पंचायत/नगर निकाय शिक्षक और अनुशंसित अभ्यर्थी नियुक्ति के बाद एक माह के भीतर अनापत्ति प्रमाण पत्र और विरमन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे।
बैंक अकाउंट विवरण और कैंसल चेक या पासबुक की प्रति।
पैन कार्ड।
दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया:
अभ्यर्थी फॉर्म भरते समय अपलोड किए गए सभी दस्तावेज़ काउंसलिंग के दौरान प्रस्तुत करेंगे।
सभी प्रमाण पत्र बीपीएससी पोर्टल से डाउनलोड किए जाएंगे, जिन पर आयोग का नया वाटरमार्क होगा।
पुराने और नए वाटरमार्क में अंतर रहेगा।
सफल अभ्यर्थियों को आयोग के पोर्टल पर उपलब्ध प्रमाण पत्र डाउनलोड करके काउंसलिंग में पेश करना होगा। काउंसलिंग के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित किया जा सकता है।