बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PATNA POLICE - टेंपो चालक ने व्यक्ति के खोए लाखों के आभूषण को थाने में किया जमा, इमानदारी पर एसपी ने किया सम्मानित

PATNA POLICE – पटना में एक यात्री ने ज्वेलरी से भरा बैग ऑटो में छोड़ दिया। जिसके बाद उन्होंने थाने में सूचित किया। इससे पहले कि पुलिस ऑटो को खोज पाती, उसका चालक खुद गहने लेकर थाने पहुंच गया

PATNA POLICE - टेंपो चालक ने व्यक्ति के खोए लाखों के आभूषण को थाने में किया जमा, इमानदारी पर एसपी ने किया सम्मानित
ऑटो चालक को सम्मानित करती सेंट्रल एसपी- फोटो : अनिल कुमार

PATNA - गांधी मैदान थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा खोए गए 2 लाख रुपये के सोने के आभूषणों को टेंपो चालक ने ढूंढकर थाने में जमा करा दिया। टेंपो चालक की इस इमानदारी की पुलिस ने भी प्रशंसा की। जिसके बाद पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने टेंपो चालक विनोद कुमार को सम्मानित किया। 

ऑटो में छूट गया था आभूषण

रविवार को सहरसा निवासी धनंजय कुमार ने पटना के अलंकार ज्वेलर्स से सोने के आभूषण खरीदे थे। जब वह टेंपो से घर लौट रहे थे, तो गलती से उनका बैग टेंपो में ही छूट गया जिसमें आभूषण थे। धनंजय कुमार ने तुरंत गांधी मैदान थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की। इसी बीच, टेंपो चालक विनोद कुमार अपनी गाड़ी की सफाई के दौरान बैग मिला। उन्होंने बैग खोलकर देखा और उसमें सोने के आभूषण पाए। ऑटो चालक ने इन आभूषणों को अपने पास रखने की जगह बिना देर किए उसे लेकर थाने पहुंच गए।

पुलिस ने विनोद कुमार की इमानदारी की सराहना की। वहीं एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि विनोद कुमार ने समाज के लिए एक मिसाल कायम की है। उन्होंने बताया कि विनोद कुमार बीते 20 वर्षों से पटना में टेंपो चला रहे हैं। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks