बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CHHATH PUJA 2024 - नालंदा में छठ महापर्व के तीसरे दिन व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब

CHHATH PUJA 2024 - नालंदा में छठ महापर्व के तीसरे दिन व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब
नालंदा में छठ पर्व पर दिखा उत्साह- फोटो : प्रणय राज

NALANDA - सूर्योपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन गुरूवार की शाम में व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। भगवान सूर्यदेव को जल अर्पण करने नालंदा सभी घाटों पर श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सबसे ज्यादा द्वापरकालीन बड़गांव और औंगारी धाम में अपार भीड़ दिखी।यहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अनुष्ठान करने नहाय-खाय के दिन से ही पहुंचे हुए हैं। 

साक्षात देव सूर्य को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने घर व समाज की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। शुक्रवार की अहले सुबह उदीयमान (उगते) सूर्य को अर्घ्य देने बाद चार दिवसीय अनुष्ठान का पारण किया जाएगा। इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास भी खत्म हो जाएगा। बड़गांव में व्रतियों ने कष्टी देते हुए घाट से मंदिर पहुंची। जहां पूजा-अर्चना की। 

इसके अलावा बाबा मणिराम अखाड़ा, मोरा तालाब, कोसुक, सोहसराय सूर्य मंदिर समेत सभी छठ घाटों पर छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान कर अपने परिवार के निरोग और समृद्धि की कामना की। एसडीओ , डीएसपी ने घूम घूम कर विधि व्यवस्था और तैयारी का जायजा लेते दिखे |

रिपोर्ट - प्रणय राज


Editor's Picks