बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Chhath Puja 2024 : बेटी मीसा भारती के साथ उल्लारधाम सूर्य मंदिर पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव, छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा

Chhath Puja 2024 : छठ महापर्व को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव अपनी बेटी और स्थानीय सांसद मीसा भारती के साथ उल्लारधाम पहुंचे. जहाँ उन्होंने छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया...पढ़िए आगे

Chhath Puja 2024 : बेटी मीसा भारती के साथ उल्लारधाम सूर्य मंदिर पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव, छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा
उल्लारधाम पहुंचे लालू यादव - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी स्थानीय सांसद डॉक्टर मीसा भारती के साथ द्वापरकालीन पौराणिक एवं ऐतिहासिक उल्लार धाम सूर्य मंदिर पहुंचे। इस दौरान भगवान भास्कर और छठी मैया के दर्शन कर पूजा अर्चना के बाद वहां होने वाले बड़े पैमाने पर छठ पूजा की चल रही तैयारियों का जायजा लिया और उपस्थित पदाधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियों को जल्द पूरा करने का दिशा निर्देश दिया। 

इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी पुत्री सह स्थानीय सांसद डॉ मीसा भारती के साथ मंदिर परिसर के साथ ऐतिहासिक तालाब की घाटों की साफ सफाई, टेंट सिटी, छठ व्रतियों के लिए सुविधाओं में चेंजिंग रूम, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, मेडिकल टीम, तालाब की बैरिकेटिंग एवं वोट एवं विधि व्यवस्था के साथ सभी तरह तैयारियों का जायजा लिया। वहीँ मौके पर उपस्थित रहे पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारी अमनप्रीत सिंह के साथ सभी पदाधिकारियों को जल्द से जल्द सभी आवश्यक तैयारीयों के साथ साथ छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई अ सुविधा नहीं हो। इसके लिए समय रहते काम पूरा करने का दिशा निर्देश दिया।

इसी दौरान स्थानीय सांसद डॉ मीसा भारती ने बताया कि पहले से कोई प्लान नहीं था। लेकिन अचानक भगवान भास्कर की नगरी उल्लारधाम पहुंचकर वहां पर चल रहे छठ पूजा की तैयारी का जायजा लेने एवं भगवान भास्कर के दर्शन करने का प्लान बन गया। इस दौरान हम लोगों ने चल रहे छठ पूजा की तैयारी का जायजा लिया। क्योंकि यहां पर बड़े पैमाने पर चार से पांच लाख की संख्या में जुटने वाले छठ पूजा के लिए छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत ना हो। इसके लिए विशेष रूप से स्थानीय पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान भास्कर छठी मैया का दर्शन कर उनकी पूजा अर्चना करते हुए बिहार और देश के वासियों के लिए सुख समृद्धि की मंगल कामना करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया।

इससे पहले उल्लारधाम सूर्य मंदिर प्रबंधन समिति के महंथ बाबा अवध बिहारी दास ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं स्थानीय सांसद डॉ मीसा भारती का स्वागत करते हुए उन्हें विशेष रूप से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया एवं उल्लारधाम सूर्यमंदिर की स्मृति चिन्ह प्रदान किया। उस दौरान राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव समेत बड़े पैमाने पर राजद कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

पटना से अमलेश की रिपोर्ट

Editor's Picks