Nitish Kumar on Lalu Yadav: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर वैशाली पहुंच गए हैं। वैशाली में लालू प्रसाद यादव के ऑफर पर खुलकर नीतीश कुमार बोले। नीतीश कुमार ने लालू यादव पर टिप्पणी करते हुए कहा पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले दो बार गलती हो चुकी है और अब वे पुराने सहयोगी के साथ फिर से जुड़ गए हैं। इसके साथ ही, उन्होंने राज्य में राजद के शासन की याद दिलाते हुए तीखा हमला किया। नीतीश कुमार आज यानी सोमवार को को प्रगति यात्रा पर वैशाली पहुंचे हैं। वे 318 करोड़ की योजना का शिलान्यास करने के लिए उपस्थित हुए है।
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने अटल जी को याद करते हुए कहा कि अटल जी ने बहुत सम्मान दिया एनडीए में जो सम्मान मिला उसके बाद वापस जाने का सवाल ही नहीं है।
बहरहाल अपने प्रगति यात्रा के दौरान वैशाली के बेलसर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन में स्वागत वाले लालू प्रसाद यादव के बयान को लेकर संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया।
नीतीश ने जीविका योजना पर कहा कि उन्होंने योजना का नाम जीविका रखा था लेकिन केंद्र सरकार ने उसका नाम आजीविका कर दिया है। सीएम ने कहा कि जीविका योजना अब शहरों में भी शुरु कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि पहले महिलाएं पहले कहां अच्छा दिखती थी. योजना लागू होने के बाद महिलाओं के स्तर में सुधार हुआ है।सीएम ने योजनाओं का जायजा लिया और जीविका दीदी से की मुलाकात की।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार