EDUCATION NEWS - परीक्षा फॉर्म नहीं भरने देने पर कॉलेज छात्राएं हुई आक्रोशित, प्रबंधन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, प्रधानाचार्य पर लगाया गंभीर आरोप

परीक्षा फॉर्म नहीं भरने देने से कॉलेज प्रबंधन द्वारा रोक लगाने से नाराज छात्राएं सड़क पर धरने पर बैठ गई। उनका आरोप था कि कॉलेज प्रबंधन की मनमानी के कारण हमारा पूरा साल बर्बाद हो जाएगा। सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद फॉर्म नहीं भरने दे रहे हैं।

EDUCATION NEWS - परीक्षा फॉर्म नहीं भरने देने पर कॉलेज छात्र
धरने पर बैठी कॉलेज छात्राएं- फोटो : दिवाकर कुमार दिनकर

SAHARSA - सहरसा जिले में रमेश झा महिला महाविद्यालय हैं। जहां हजारों लड़कियां का लड़के से अधिक नामांकन होता है। कई वर्षों से छात्रों के लिए विवादों में रहता है। आज इसी बीच सहरसा वीर कुंवर सिंह चौंक के समीप रमेश झा महिला महाविद्यालय के आगे सैकड़ों छात्राएं ने प्रधानाचार्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 

छात्राओं का कहना है कि प्रथम सेमेस्टर में जो भी छात्रों परीक्षा दी थी उसको अधिकतर प्रमोटेड कर दिया गया है। अब आगे की सेमेस्टर में परीक्षा फार्म नहीं भड़ने के लिए दे रहे हैं। प्रधानाचार्य के द्वारा ओनलाइन फार्म भरने के लिए पोर्टल बंद कर दिया गया है।

रिपोर्टर:- दिवाकर कुमार दिनकर


Editor's Picks