GOPALGANJ : जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गोपालगंज गुरविंदर सिंह मल्होत्रा की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय नई भवन के प्रथम तल के गैलरी में संविधान दिवस के अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण की उपस्थिति में संविधान की प्रस्तावना का पाठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा संविधान की प्रवस्तावना का पाठ सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को पढ़ाया गया l उक्त कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अलावा एडीजे प्रथम सर्वेन्द्र प्रताप सिंह, एडीजे द्वितीय सतीश कुमार देव, श्री योगेश कुमार गोयल एडीजे पंचम, संजीव कुमार पांडेय एडीजे शष्टम, दिलीप कुमार सिंह एडीजे नवम, शैलेन्द्र कुमार शर्मा एडीजे चतुर्थ, राकेश कुमार एडीजे ग्यारह, दीपक सिंह वर्मा एडीजे तेरह सहित सभी न्यायिक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे l
बता दें की आज पुरे देश में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। दो साल 11 माह और 18 दिन में आज के दिन ही 1949 में संविधान बनकर तैयार हुआ था। जिसे संविधान सभा ने राष्ट्र को समर्पित किया था। इसे पुरे देश में 26 जनवरी 1950 को पुरे में देश में लागू कर दिया गया था। 2015 के पहले इस दिन को राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था। लेकिन संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस सम्पूर्ण भारत में मनाया गया।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट