Cyclone Fengal : चक्रवात फेंगल के कारण एक बड़ा विमान हादसा होते होते बच गया. तूफान और भारी बारिश के कारण चेन्नई एयरपोर्ट पर शनिवार को जब एक विमान उतरने के अंतिम चरण में था उसी दौरान हादसे का शिकार होने से बचा. विमान के पायलट ने अपनी सूझबूझ से अंतिम क्षणों में विमान को संभाला और फिर से हवा में उड़ाते चले गये. विमान के लड़खड़ाने का वीडियो वायरल है. इसमें भारी बारिश तूफ़ान झेल रहे चेन्नई के एयरपोर्ट पर एक विमान लैंडिंग के समय हादसे का शिकार होते होते बचा. टच डाउन के ऐन वक़्त पर विमान का बायाँ डैना और पिछला हिस्सा रनवे से रगड़ खाते खाते बचा. पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को फिर टेक ऑफ़ करा दिया.
चक्रवात फेंगल के कारण पिछले 48 घंटों से चेन्नई और पुडुचेरी में भारी बारिश हो रही है. यहाँ तक कि चेन्नई एयरपोर्ट पर शनिवार को बंद करना पड़ा. यहां से करीब 28 फ्लाइट रद्द करनी पड़ीं, जबकि कई के रूट बदले गए. वहीं रविवार को भी विमानों का परिचालन बाधित है. पटना से चेन्नई के विमान कैंसिल चल रहे हैं. ऐसे में अब विमान हादसे का शिकार होने से बाल बाल बचा है और इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
चक्रवात फेंगल की वजह से 1 दिसंबर को आंतरिक तमिलनाडु में भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है. वहीं चक्रवात के कारण 2 और 3 दिसंबर को भी राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में अगले दो दिनों तक तमिलनाडू और पुदुच्चेरी में फेंगल का असर काफी व्यापक पैमाने पर देखने को मिलेगा. इससे जान-माल की क्षति को रोकने के लिए कई किस्म के एहतियाती कदम उठाये गये है.
चेन्नई और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में फेंगल से भारी नुकसान और जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इतना ही नहीं इस चक्रवात के कारण अब तक तीन लोगों की मौत की खबर आई है. चेन्नई में कई सड़कों पर पानी भर गया है, और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. हालांकि, मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि रविवार शाम तक फेंगल के कमजोर पड़ने की संभावना है. हालाँकि इसके बाद भी अगले दो दिनों तक इसका असर रहेगा.