70TH BPSC: 70वीं बीपीएससी परीक्षा विवाद को लेकर बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। बीती आधी रात कुछ सरकारी अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और अभ्यर्थियों से बातचीत की। अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से पूछा कि वे आयोग के अध्यक्ष से मिलना चाहते हैं या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से। जिसपर अभ्यर्थियों ने स्पष्ट किया कि उन्हें मुख्यमंत्री पर भरोसा है और वे नीतीश कुमार से ही मिलना चाहेंगे।
सीएम नीतीश से मिलेंगे BPSC अभ्यर्थियों का डेलिगेशन
मिली जानकारी के अनुसार बीपीएसी अभ्यर्थियों का डेलिगेशन आज सीएम नीतीश से मुलाकात करेगा और अपनी बातों को उनके सामने रखेगा। मालूम हो कि गर्दनीबाग धरना स्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले 11 दिनों से री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इस मुद्दे पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से उनकी समस्या का समाधान निकलेगा।
11 दिनों से कर रहे प्रदर्शन
गौरतलब हो कि बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले 11 दिनों से री-एग्जाम की मांग को लेकर गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि आयोग ने साफ कर दिया है कि वो री-एग्जाम नहीं लेगा। वहीं अभ्यर्थी भी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। अभ्यर्थी की मांग है कि केवल बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द ना करके 70वीं बीपीएससी परीक्षा को ही दोबारा लिया जाए। जबकि आयोग का कहना है कि वो 12हजार अभ्यर्थियों के लिए लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य खराब नहीं करेगा।
राजनीतिक हस्तक्षेप और प्रदर्शन
ज्ञात हो कि, परीक्षा विवाद ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है, क्योंकि कई नेता प्रदर्शनकारियों का समर्थन कर रहे हैं। मामले पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए पत्र लिखा।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और सांसद पप्पू यादव ने भी परीक्षा रद्द करने की बात कही। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर सरकार को चेतावनी दी कि अगर तीन दिन में समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन का नेतृत्व करेंगे।
13 दिसंबर को हुई थी परीक्षा
बता दें कि बीपीएससी सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित हुई थी। यह परीक्षा 912 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र के छात्रों ने हंगामा किया। छात्रों का आरोप था कि पेपर लीक हुआ है। वहीं दूसरी ओर BPSC का दावा है कि 911 केंद्रों पर परीक्षा बिना किसी समस्या के आयोजित की गई थी, लेकिन सिर्फ एक सेंटर पर कुछ गड़बड़ी देखने को मिली। पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर हंगामा हुआ था। एग्जाम हॉल में छात्रों ने एग्जामिनर के हाथों से क्वेश्चन पेपर तक छीन लिया था।
बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों का दोबारा होगा परीक्षा
जिसके बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र के एग्जाम को रद्द कर दिया था। परीक्षा रद्द करने के बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र के बीपीएससी अभ्यर्थियों के एग्जाम के लिए नई तिथि भी जारी कर दी है। आयोग 4 जनवरी को बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों का फिर से 70वीं बीपीएससी परीक्षा का आयोजन कराएगा। 2 जनवरी से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं अभ्यर्थी इसके खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द किया जाए।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट