Bihar News: नवादा से दर्दनाक खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां एक युवक की मौत पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मामला मंगलवार का है। जहां नवादा रजौली एनएच 20 पर रजौली टोल प्लाजा के समीप डंपर ने खड़े डंपर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे डंपर सवार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान जमुई जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरोजोर गांव निवासी प्रसादी यादव के 30 वर्षीय पुत्र विनोद यादव के रूप में हुई है।
वह डम्पर चालक के रूप में कई दिनों से कम कर रहे थे और वैशाली से कोडरमा डंपर लेकर फ्लाई ऐश लेने जा रहे थे। इसी दौरान बीच में खड़े डंपर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास मौजूद रहे अन्य डम्पर चालकों ने उसकी पहचान की और उसके परिजनों को इस घटना की सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है।
वहीं तुरंत स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और फिर मृतक की शव को बाहर निकाल कर सरकारी अस्पताल में लाकर रखा गया। जहां डॉक्टर के द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया है। घटना के बाद गुलशन कुमार को स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी जिसके बाद आगे की कार्रवाई की गई है। डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान भी कर ली गई है। परिवार के लोगों को सूचना भी दे दी गई है। सूचना मिलते ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट