बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग का कड़ा फरमान, अब अगर इस मामले में गड़बड़ी करते पकड़ाए 'गुरु जी' तो पड़ेंगे फेरा में...

Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने एक बार फिर शिक्षकों को लेकर कड़ा फरमान जारी किया है। शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि यदि अब शिक्षकों के द्वारा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की गई तो सख्त कार्रवाई होगी।

Bihar Teacher News
Bihar Teacher News- फोटो : social media

Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी में गड़बड़ी करने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे शिक्षकों की गतिविधियां सेवा पुस्तिका में दर्ज की जाएंगी। इस संबंध में निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं।

500 मीटर के भीतर उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य

जारी निर्देशों के अनुसार शिक्षक केवल विद्यालय परिसर के 500 मीटर के दायरे में ही अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। इसके लिए ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप पर लाइव फोटो खींचकर अपलोड करना अनिवार्य है। अपलोड किए गए फोटोग्राफ स्थायी रूप से विभाग के डेटाबेस में संग्रहीत किए जाते हैं।

फोटो का दुरुपयोग पाए जाने पर कार्रवाई

डेटाबेस की जांच में पाया गया कि कई शिक्षकों ने बार-बार एक ही फोटोग्राफ का उपयोग कर अपनी उपस्थिति दर्ज की। इससे यह स्पष्ट हुआ कि शिक्षक विद्यालय में उपस्थित नहीं थे और किसी अन्य व्यक्ति ने पहले से खींचे गए फोटो का उपयोग किया। विभाग ने ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।

डीईओ को दिए गए निर्देश

सभी शिक्षकों को हाजिरी के समय लाइव फोटो अपलोड करने का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दें। गड़बड़ी करने वाले शिक्षकों की पहचान कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करें। ऐसी गतिविधियों को संबंधित शिक्षक की सेवा पुस्तिका में दर्ज किया जाए। विभाग ने स्पष्ट किया है कि हाजिरी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करना और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है।

Editor's Picks