बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने विशिष्ठ शिक्षकों के लिए जारी की गाइडलाइन, अब 1 से 7 जनवरी तक करना होगा ये काम

Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने विशिष्ठ शिक्षकों के लिए गाइडलान जारी किया। विशिष्ठ शिक्षक अब 1 से 7 जनवरी तक अपने अपने निर्धारित स्कूलों में योगदान देंगे।

Bihar Teacher News
special teachers contribute from 1 to 7 January- फोटो : social media

Bihar Teacher News:  सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षक 1 से 7 जनवरी के बीच अपने निर्धारित स्कूलों में योगदान देंगे। शिक्षा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार, योगदान के साथ ही इन शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिल जाएगा।

विशेष परिस्थितियों में योगदान की छूट

यदि किसी विशेष परिस्थिति के कारण शिक्षक 7 जनवरी तक योगदान नहीं कर पाते, तो उन्हें 7 जनवरी के बाद भी विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान की अनुमति दी गई है। जिन स्कूलों में शिक्षक वर्तमान में कार्यरत हैं, वे वहीं पर अपना योगदान देंगे।

लंबे अवकाश पर रहने वाले शिक्षकों के लिए दिशा-निर्देश

जो शिक्षक लंबे अवकाश (ईएल, स्टडी लीव, मेडिकल लीव, या मैटरनिटी लीव) पर हैं, उनके लिए भी विभाग ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं:

ऐसे शिक्षक ई-मेल के माध्यम से योगदान प्रतिवेदन भेज सकते हैं।

ई-मेल द्वारा योगदान भेजने के बाद भी वे अवकाश पर ही माने जाएंगे।

इन शिक्षकों के लिए औपचारिक स्वीकृति का आदेश संबंधित डीईओ (जिला शिक्षा पदाधिकारी) जारी करेंगे।

असमंजस दूर करने की पहल

लंबे अवकाश पर रहने वाले शिक्षकों के बीच योगदान को लेकर जो असमंजस था, उसे विभाग ने गाइडलाइन जारी कर स्पष्ट किया है। इन निर्देशों का पालन करते हुए शिक्षक अपना योगदान सुनिश्चित कर सकते हैं।

Editor's Picks