PATNA - बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बिहार कांग्रेस ने पटना में देर शाम मशाल जुलूस निकाला। जुलूस में पार्टी के कई नेताओं सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। जो हाथों में मशाल लिए सरकार के दमनकारी रवैये के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। वहीं बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रशासन के साथ उनकी झड़प भी हुई है।
जानकारी के अनुसार आज यूथ कांग्रेस के साथियों ने @IYC प्रभार Krishna Allavaru जी और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष UdayBhanu जी के नेतृत्व में 'मशाल जुलूस' निकालकर सरकार की युवा विरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध किया। हम युवाओं के साथ खड़े हैं, उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ते रहेंगे।