बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में दुर्गा पूजा को लेकर अलग-अलग जगहों पर निकाला गया फ्लैग मार्च, असामाजिक तत्वों पर पुलिस की होगी पैनी नजर

दुर्गा पूजा लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

MUZAFFARPUR : पूरे देश में इन दिनों नवरात्री पूजा का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। दुर्गा पूजा को लेकर शहर के अलग अलग चौक चौराहों पर भव्य भव्य पंडाल का निमार्ण कराया गया है जो पूजा के मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आज अष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है जिसके बाद मां दुर्गा का नेत्र खुल गया है। अब भक्तों के द्वारा श्रद्धा और निष्ठा के साथ पूजा अर्चना की शुरुआत हो गई है। 

दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा रूट चार्ट जारी कर दिया गया है तो दुसरी तरफ पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आज अलग अलग जगहों पर वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान चौक चौराहों पर लगे वाहन की भी जांच की गई। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस की लहेरिया कट बाइक चलाने वाले और असामाजिक तत्वों पर भी नज़र बनी रहीं।

बता दे की जहां शहर में एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया तो वही एसडीपीओ टाऊन टू विनिता सिन्हा के नेतृत्व में अहियापुर ब्रह्मपुर सदर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया तो वही सरैया अनुमंडल के एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। साथ ही एसडीपीओ पूर्वी टू मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में भी सकरा पियर हत्था मुसहरी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस मौके पर वरीय अधिकारियों का कहना है कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आज अलग-अलग जगहो पर फ्लैग मार्च निकाला गया है। पूजा में व्यवधान पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। जगह-जगह पर पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रति नियुक्ति की गई है। सादे लिबास में भी अलग अलग पंडालों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है जो असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखेंगे। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks