बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Weather : बिहार में कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, दुरंतों 15 घंटे, राजधानी 9 घंटे, गरीबरथ-12 घंटे लेट, फ्लाइट की उड़ाने भी थमी

बिहार में सर्दी का सितम जारी है. नतीजा है कि लोग ठिठुरन से परेशान हैं. वहीं ट्रेनों और हवाई जहाजों का परिचालन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कोहरे के कारण अधिकांश ट्रेनों का परिचालन विलंब से हो रहा है जिसमें राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी शामिल है.

Fog in Bihar
Fog in Bihar- फोटो : news4nation

Bihar Weather : बिहार में नये साल के शुरू होते ही मौसम ने अपना नया रंग दिखाना शुरू कर दिया. नतीजा है कि ठंड अपने चरम पर पहुंच गई है. वहीं कोहरे का सितम भी जारी है जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो जा रही है. एक ओर पारा नीचे जाने से राज्य के करीब दो दर्जन जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंचा हुआ है वहीं ठंड में कोहरे ने ट्रेनों और हवाई जहाजों की रफ्तार भी रोक दी है. 


दिल्ली हावड़ा रूट पर पटना से होकर जाने वाली दर्जनों ट्रेनों की रफ्तार कोहरे ने धीमी कर दी है. स्थिति है कि राजधानी और दुरन्तो जैसी प्रीमियम श्रेणी की ट्रेनें भी 10 से 15 घंटे विलंब से चल रही है. वहीं पैसेंजर ट्रेनों की परिचालन पर भी कोहरे का गंभीर असर पड़ा है. 


पटना में विलंब हुई ट्रेनें

पटना में रविवार को विक्रमशिला 10 घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस-  6 घंटे, ओखा गुवाहाटी -3 घंटे, राजधानी 9 घंटे, अजमेर भागलपुर 5 घंटे, संपूर्ण क्रांति -8 घंटे, मुंबई डिब्रू गढ़-5 घंटे, बागमती 6 घंटे, हावड़ा दुरंतो 15 घंटे, सुरत भागलपुर 4 घंटे, 

जयनगर गरीबरथ-12 घंटे, नई दिल्ली मालदा-4 घंटे, ब्रम्हपुत्र-4 घंटे, मगध एक्सप्रेस 7घंटे के विलंब से चल रही है. इसके अतिरिक्त भी पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर, मुगलसराय, सोनपुर रेल मंडलों की दर्जनों ट्रेनों का परिचालन विलंब से हो रहा है. 


फ्लाइट की रफ्तार भी रुकी

मौसम के बदलाव ने पटना एअरपोर्ट पर भी उड़ानों की रफ्तार भी रोक दी है. जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे से शनिवार को 7 फ्लाइट रद्द रहे. वहीं 15 फ्लाइट विलंब हुए. इससे हजारों यात्रियों को अपनी यात्रा में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इंडिगो ने अपने 6 फ्लाइट कैंसिल किए जिसमें तीन दिल्ली, एक-एक बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई के रहे. वहीं स्पाईस जेट के भी गुवाहाटी, दिल्ली के फ्लाइट कैंसिल रहे. इसी तरह गया हवाईअड्डे पर भी विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई. बैंकाक और भूटान की फ्लाइट कैंसिल रही जबकि एक अंतर राष्ट्रीय फ्लाइट को गया के बदले कोलकाता डायवर्ट किया गया. 

Editor's Picks