LATEST NEWS

Bihar News : गया डीएम ने जिले के सभी सीओ के साथ की समीक्षा बैठक, आरटीपीएस केंद्रों का लगातार निरीक्षण करने सहित दिए कई निर्देश

Bihar News : गया डीएम ने विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी के साथ राजस्व एवं भूमि संबंधी विषयों पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की. जहाँ उन्होंने कई निर्देश दिए.

Bihar News : गया डीएम ने जिले के सभी सीओ के साथ की समीक्षा बैठक, आरटीपीएस केंद्रों का लगातार निरीक्षण करने सहित दिए कई निर्देश
डीएम ने की समीक्षा बैठक - फोटो : SOCIAL MEDIA

GAYA : ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने अपने कार्यालय प्रकोष्ट से विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी के साथ राजस्व एवं भूमि संबंधी विषयों पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। ज़िला पदाधिकारी गया ने ख़ुशी प्रकट करते हुए कहा कि पिछले 3 माह की प्रगति में पूरे बिहार में गया ज़िला सबसे ज्यादा मामलों को निष्पादन हुआ है। बताया गया कि 40 हजार से ऊपर मामलो को निष्पादित की गई है। लगभग 6 हजार आवेदन लंबित है, उसे भी तेजी से निष्पादित करवाने का आदेश दिया गया है। डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि नियमित रूप से अपने आरटीपीएस केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। काउंटर पर प्राप्त होने वाले ऑफलाइन आवेदनों को ऑनलाइन करने में कोई देरी न करें।

आम जनों के जमीन संबंधित मामलों में आधार से जोड़ने की कार्य मे सभी अंचलाधिकारी पूरी रुचि लेकर कार्य करवाये। आरटीपीएस काउंटर पर प्रत्येक दिन अनेकों व्यक्ति आते हैं यदि उनसे आधार कार्ड प्राप्त कर उनके जमीन दस्तावेजों से आधार सीडिंग कराये जाएंगे तो काफी सहूलियत लोगों को होगा। इससे जमीन संबंधित फ्रॉड के मामले में काफी कमी आएगी। अभियान बसेरा योजना के अंतर्गत डीएम ने कहा कि योग्य पात्रता रखने वाले लोगों को पर्चा देने में कोई कोताही नही बरते। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा योग्य परिवारों को अभियान बसेरा के तहत पर्चा देने का कार्य व्यापक पैमाने पर करवाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवारों को अपना घर मिल सके।

ई-मापी की समीक्षा में डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी अंचलो में पर्याप्त अमीनो को पदस्थापित की गई है। सभी अंचलाधिकारी अपने अमीनो को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जमीन की मापने के टारगेट फिक्स करे और पोर्टल पर मापी प्रतिवेदन भी अपलोड करवाते रहे। परिमार्जन एवं म्युटेशन की समीक्षा में डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को कहा कि जो भी आवेदन लंबित है, उसे अभियान चलाकर समाधान करवाये। डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को कहा कि आपके अंचल के राजस्व कर्मचारी किस हल्का में, किस पंचायत में, अंचल में किस दिन और कितने से कितने बजे तक बैठेंगे। इसकी पूरी जानकारी रोस्टर बना कर अंचल नोटिस बोर्ड एवं अंचल में बाहर फ्लेक्स में प्रदर्षित करवाये। ताकि आमजनो को पता हो सके। इसके अलावा डीएम ने सभी राजस्व कर्मचारियों को कहा कि आप आम जनो की समस्याओं को सूनने का कार्य करे। आमजनो से राजस्व कर्मचारी मिलते रहे, ताकि आमजनो की समस्या समाधान हो सके। बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व परितोष कुमार, वरीय उप समाहर्ता अंशु कुमारी उपस्थित थे।

Editor's Picks