बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

GAYA NEWS : गया डीएम ने बोधगया स्थित आदर्श ग्राम बतसपुर का लिया जायजा, सरकारी योजनाओं का बारीकी से किया निरीक्षण

GAYA NEWS : बोधगया स्थित आदर्श ग्राम बतसपुर में जाकर राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का जिला पदाधिकारी गया ने जायजा लिया. साथ ही भारत माला परियोजना का भी निरीक्षण किया...पढ़िए आगे

GAYA NEWS : गया डीएम ने बोधगया स्थित आदर्श ग्राम बतसपुर का लिया जायजा, सरकारी योजनाओं का बारीकी से किया निरीक्षण
डीएम ने आदर्श ग्राम का लिया जायजा - फोटो : manoj kumar

GAYA : आज जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने बोधगया स्थित आदर्श ग्राम बतसपुर में जाकर राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी  योजनाओं सभी महत्वपूर्ण कार्यों को बारीकी से निरीक्षण और इससे हो रहे लाभ और कैसे बेहतर होगा, उसकी चर्चा ग्रामीणों और मुखिया एवं उप मुखिया से बारीकी से जानकारी ली। गोवर्धन योजना से होने वाली महिलाओं को लाभ और कैसे बेहतर तरीके से काम किया जा सके। कैसे सभी ग्रामवासियों को लाभ मिल सके। मात्र पचास पैसे में गोबर प्रति किलो लेकर 7 से दस रुपए किलो बर्मी कंपोस्ट बिक्री हो सके और जीवाश्म कीटनाशक बना कर ऑर्गेनिक खेती के लिए किसानों को बढ़ावा मिल सके और ग्राम पंचायत में लाभ हो सके। जिला पदाधिकारी ने स्वयं स्थानीय ग्रामीण के घर जाकर गोवर्धन योजना के तहत गोबर गैस से कैसे खाना बनाया जाता है को जाकर देखा और काफी खुशी प्रकट किया है।

मनरेगा हाट में समस्त पंचायत वासियों को अपने सामान बेचने और खरीदने के लिए एक जगह ही इक्कठा होना पड़ता है  इससे पंचायत के किसानों को अपनी फसल बेचने में ज्यादा समय नहीं लगता और आमदनी मिल जाता है। हर रविवार को यह बाजार ग्रामीणों के द्वारा लगाया जाता है। वहीँ मोहने नदी के तट पर बना छठ घाट आदर्श ग्राम बतसपुर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यों को दर्शाता है और इसमें बना आंगनबाड़ी केंद्र भी बहुत अधिक महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। मनरेगा पार्क को सम्राट अशोक वाटिका के नाम से बनाया गया है। यह योजना मनरेगा वित्त प्रदत से बना है। इसमें सम्राट अशोक चिह्न को लगभग 10 फीट की ऊंचाई में बनाया गया है जिससे इस वाटिका का चार चांद लगा है।

डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बोधगया को निर्देश दिया है कि क्षेत्र मैं जो भी कच्चे मकान हैं उसका सर्वे करें ताकि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत उनके आवास बनवाया जा सके। साथ ही नल जल योजना, हर घर पक्की नाली गली का भी जहां भी छुटा हुआ है उसका तेजी से सर्वे करवाते हुए योजना को आच्छादित करवाये। इसके पश्चात महादलित विकास शेड योजना से बनाए गए शेड को भी देखा एवं उसे और बेहतर सुसज्जित बनाने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए। इसके पश्चात उत्क्रमित उच्च विद्यालय बतसपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नए विद्यालय भवन के बाहर लगे पेपर ब्लॉक को और अच्छी तरह से लगवाने का निर्देश शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को दिया गया। इसके पश्चात निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के कार्यों को देखा और तेजी से पंचायत सरकार भवन निर्माण करवाने का निर्देश दिए हैं।

इसके पश्चात वह सीधे भारत माला परियोजना के तहत निर्माणधीन सड़क के एलाइनमेंट का निरीक्षण किया। उन्होंने परैया, पंचानपुर, टेकारी होते हुए बेला की ओर जाने वाली सड़क को भी देखा। उसमें मुख्य रूप से नेपा, मुसी, खनेटु, फतेहपुर, सहबाजपुर, कुसाप इत्यादि जगह पर रुक-रुक कर कार्यकारी एजेंसी एवं NHAI के पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए एवं तेजी से सड़क निर्माण कराने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को कोई असुविधा नहीं हो। इसका ख्याल रखते हुए तेजी से सड़क निर्माण करवाये। सड़क निर्माण के दौरान कुछ क्षेत्र जिन्हें मुआवजा मिलने के पश्चात भी वह अपना कब्जा नहीं छोड़े हैं उन्हें तेजी से समाधान करते हुए कब्जा हटाने का निर्देश दिए। ताकि सड़क निर्माण कार्य चलता रहे। इसके पश्चात टिकारी स्थित नेपा पंचातय के फतेहपुर गाँव मे तालाब का निरीक्षण किया। डीएम ने अंचल अधिकारी टिकारी को निर्देश दिया कि उक्त तालाब को और अच्छे तरीके से सौंदर्यकरण करने का पहल करें। तालाब का इनलेट आउटलेट गहराई इत्यादि का अच्छे तरीके से आकलन कर बाउंड्री वॉल एवं चारों तरफ घाट निर्माण करने के लिए कार्य योजना तैयार करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, अंचलाधिकारी बोधगया/ परैया/ टिकारी, एनएचएआई के पदाधिकारियों सहित अन्य संबंधित क्षेत्र के स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Editor's Picks